27 ग्राम पंचायतो के खेल स्टेडियम का शिलान्यास मंगलवार को

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर डीएमएफटी मद से स्वीकृत 13 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत के 27 खेल स्टेडियम का शिलान्यास आज किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र के 27 ग्राम पंचायतों के खेल स्टेडियम का शिलान्यास समारोह इंदिरा प्रियदशर्नी ऑडिटोरियम में राज्यमंत्री जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगा। प्रातः 11 बजे ऑडिटोरियम में 50-50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 13 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से विजयपुर,घोसुंडा, देवरी, चिकसी, बस्सी, घटियावली, अमरपुरा, पालका ,आंवलहेडा, नाहरगढ़ ,सुखवाडा, नेतावल महाराज, पांडोली, सहनवा, सोनगर,गिलुंड, धीरजी का खेड़ा, सादी,धनेतकला, पाल, घोसुंडी, जालमपुरा, सतपुड़ा, रोलाहेड़ा, पुरोहितों का सांवता,सतपुड़ा, सेमलपुरा ग्राम पंचायत में 27 खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा। जिसमे जनप्रतिनिधियों एवं कायर्कतार्ओ के साथ युवा खेल प्रेमी बंधु उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment