चित्तौड़गढ़। श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी की श्रद्धांजलि सभा श्री भूपाल छात्रावास में रखी गई। सभा के प्रारम्भ में लोकेन्द्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अपिर्त की। उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह खोर ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला, जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह खोर ने कालवी के साथ बिताये संस्मरण बताये। रणजीतसिंह भाटी ने करणी सेना की स्थापना, समाज सुधार एवं संघर्ष का विस्तृत विवरण बताया, निर्मला कंवर राठौड़ ने जन्म से लेकर जीवन तक समाज के लिये किये गये संघर्ष के बारे में अवगत कराया। भगवतसिंह तंवर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उपस्थित महानुभावों ने पुष्पांजलि अपिर्त की। गोविन्द शर्मा, मोनू सोनी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष सत्यवीरसिंह भाटी, भूपेन्द्र सिंह, ऋतुराज सिंह, रघुनाथ सिंह, गजराज सिंह, खुमाण सिंह, आदित्यवीर सिंह, भंवरसिंह, पृथ्वीसिंह, कानसिंह, सोहनसिंह, भूपेन्द्रसिंह, नरोत्तमसिंह सोलंकी, मनोहर सिंह, मिट्ठूसिंह, भूपेन्द्र सिंह, लालसिंह, घनश्याम सिंह, रणजीतसिंह, खेतसिंह, लोकेन्द्र सिंह, विक्रमसिंह, जीवन सिंह, दलपतसिंह, विरेन्द्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, पवर्तसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह राजावत, बलवंत सिंह सिसोदिया, योगेन्द्र सिंह, सोनू शेखावत, महेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, प्रहलादसिंह, भानुप्रताप सिंह, राहुल सिंह, अजयसिंह, चंद्रवर्धन सिंह, गिरिराज सिंह, विपुल सिंह, अजय सिंह, भारत सिंह, प्रवीणसिंह, लोकेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। समस्त समाजजनों ने दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजपि अर्पित की।