- नव संवत्सर के स्वागत में होंगे कई आयोजन
चित्तौड़गढ़। नववर्ष आयोजन समिति द्वारा नव वर्ष विक्रम संवत 2080 को लेकर प्रचार-प्रसार समिति के सदस्य पंकज जीनगर ने बताया कि समिति के संयोजक लक्ष्मीनारायण जोशी द्वारा अवगत कराया गया, कि नव वर्ष 2080 के स्वागत को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 70 जाति-समाजों से मिलकर निमत्रंण देकर आग्रह किया गया है, कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रत्येक घर में व बाहर दीपक लगाये जावें, मोहल्ले में पीले चावल वितरित करने के साथ ही मन्दिरों में हनुमान चालीसा का पाठ मन्दिरों में कीर्तन व 40 सुन्दरकाण्ड मण्डलों को कहा गया है, कि अपने-अपने क्षेत्रों में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाए। युवा टोलियों से आग्रह किया कि दुपहिया वाहन यात्रा निकालते हुए प्रत्येक घर पर केसरिया पताका लहराई जाये। प्रत्येक राष्ट्रभक्त से शोभायात्रा में आने की अपील की गई। जोशी ने बताया कि नव वर्ष के दिन विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न चौराहोंको सजाया जाएगा, प्रत्येक चौराहों पर काली मिर्च, नीम, मिश्री का प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रत्येक समाज बन्दुओं से आग्रह किया गया है कि 22 मार्च चैत्र शुक्ला प्रतिपदा को शोभा यात्रा के आयोजन से पूर्व 2.30 बजे पहुंचकर केसरिया साफा स:शुल्क बंधवाए, जिसके पश्चात् शोभयात्रा प्रारम्भ की जाएगी। विभिन्न समाजों, संगठनों, महाविद्यालयों, विद्यालयों द्वारा बनाई गई 50 से अधिक झांकिया तथा माण्डलगढ़ के मण्डल द्वारा गैर नृत्य आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। समापन कार्यक्रम में बानोड़ा बालाजी मन्दिर के पं. कैलाश शर्मा द्वारा आशीवर्चन होगा। शोभायात्रा के समापन पर प्रत्येक जन द्वारा भारत माता की महाआरती कर प्रसाद वितरण के बाद समापन किया जाएगा। इस दौरान समिति के संरक्षक हेमन्त जैन, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीनारायण जोशी, सहसंयोजक हेमन्त भट्ट, आयोजन समिति सदस्य देवीसिंह, प्रवीण टांक, शान्तिलाल, बालकिशन भोई, ज्ञान मेहता व रवि विराणी आदि मंचासीन थे। कायर्क्रम में प्रचार-प्रसार समिति से रामरतन कुमावत मौजूद रहे।