
चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश संगठन ने वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आई एम सेठिया को उदयपुर देहात जिला संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। उदयपुर देहात में 8 विधानसभा यथा उदयपुर ग्रामीण, मावली, वल्लभनगर, गोगुंदा, सलूंबर, धरियावद, झाड़ोल व खेरवाड़ा सम्मिलित हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने जारी परिपत्र में डॉ. सेठिया को प्रभारी, प्रतापगढ़ के महेश शर्मा को सह प्रभारी तथा चित्तौड़गढ़ के ही कमलेश पुरोहित को डूंगरपुर ,भूपेंद्र बडोली की बांसवाड़ा सह प्रभारी सहित 17 जिला प्रभारियों को घोषणा करते हुए नियुक्ति परिपत्र जारी किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे अर्बन कॉपरेटिव बैंक के पांचवी बार अध्यक्ष बने डॉ. सेठिया पूर्व में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़,बांसवाड़ा के जिला संगठन प्रभारी, डूंगरपुर के जिला संगठन निर्वाचन प्रभारी,उदयपुर विधानसभा में जनआक्रोश यात्रा के प्रभारी के साथ ही पंचायत चुनावों में बांसवाड़ा जिला, आबूरोड प्रभारी नगरपालिका चुनावो में जहाजपुर,रावतभाटा व भिंडर के प्रभारी होकर कार्य कर चुके हैं व सहकारिता प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं। डॉ. सेठिया के मनोनयन पर न्यू क्लोथ मार्केट समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खटोड़,मंत्री सोहन लाल तनवानी,कोषाध्यक्ष सुरेश डांगी, निदेशक प्रकाश पटवारी ,राजेश पोखरना, मुबारिक हुसैन ,कैलाश देवड़ा, ऋषभ डांगी,नारायण जागेटिया ,अर्बन बैंक के पूर्व निदेशक ईश्वर दयाल सुहाल्का, बाल किशन डाड अर्बन बैंक उपाध्यक्ष शिव नारायण मांधना, निदेशक दिनेश सिसोदिया सहित निदेशक गणों , जन चेतना मंच प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत शर्मा महामंत्री दिनेश खत्री, जिलाध्यक्ष एस के शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया।