कैडेट्स को कर्तव्य निर्वहन की दिलाई शपथ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Cadets were administered the oath of duty

चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में शनिवार को आयोजित समारोह में स्कूल एवं हाउस कैप्टेन्स को रैंक प्रदान की गई। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल की उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि स्कूल कैप्टन के रूप में कैडेट मयंक विश्वकर्मा को, स्कूल एजुजेंट के रूप में कैडेट करण प्रताप को, स्पोर्ट्स कैप्टेन के रूप में कैडेट अनुराग थालोर को, अकादमिक कैप्टन के रूप में कैडेट मयंक को एवं स्कूल मेस कैप्टेन के रूप में कैडेट राहुल गुर्जर को मुख्य अतिथि कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार ने रैंक प्रदान की।

लव हाउस के कैडेट शेलेन्द्र भटेसर, कुश हाउस के कैडेट नवीन, प्रताप हाउस के कैडेट नितिन, जयमल हाउस के कैडेट भावेश, बादल हाउस के कैडेट विशाल, हमीर हाउस के कैडेट हिमांशु, कुम्भा हाउस के कैडेट प्रियरंजन, सांगा हाउस के कैडेट प्रेमराज एवं पद्मिनी हाउस की कैडेट रितिका मीना को सम्बन्धित हाउस मास्टर्स ने हाउस कैप्टेन्स के रूप में रैंक प्रदान की। वरिष्ट अध्यापक ज्ञानेश्वर सिंह ने सभी कैप्टेन्स को कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि ने सभी कैप्टेन्स को बधाई देते हुए अपने कर्तव्यांे का नियमानुसार निर्वाह करने की सलाह दी और कहा कि वे नेतृत्व, एकता, अनुशासन और नैतिकता में निष्पक्ष और ईमानदार रहें। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूलों में अलंकरण समारोह महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे कैडेट्स में जिम्मेदारी, नेतृत्व और जवाबदेही की भावना पैदा करते हैं। ये समारोह कैडेट्स को आधिकारिक तौर पर भूमिकाएँ और कर्तव्य सौंपते हैं, जिससे टीम वर्क और समर्पण की भावना को बढ़ावा मिलता है। इन भूमिकाओं को पहचान कर और उनका सम्मान करके, स्कूल कैडेट्स को आत्मविश्वास, निर्णय लेने के कौशल और अपने साथियों और समुदाय की सेवा करने की प्रतिबद्धता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस तरह के आयोजन उत्कृष्टता और अनुशासन की संस्कृति को प्रेरित करते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें…

*पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ने सैनिक स्कूल के कैडेट्स को किया प्रेरित – Chittorgarh News*

पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ने सैनिक स्कूल के कैडेट्स को किया प्रेरित

*भूमि आवंटन के निर्देश निरस्त करने की मांग – Chittorgarh News*

भूमि आवंटन के निर्देश निरस्त करने की मांग

*नवकार मंत्र सामूहिक जाप का आयोजन – Chittorgarh News*

नवकार मंत्र सामूहिक जाप का आयोजन

*रेल्वे स्टेशन पर मानव सेवा संस्थान द्वारा जल सेवा प्रारम्भ – Chittorgarh News*

रेल्वे स्टेशन पर मानव सेवा संस्थान द्वारा जल सेवा प्रारम्भ

 

Leave a Comment