तस्करी में जब्त वाहनों का नीलामी द्वारा किया निस्तारण, 30 वाहनों का खुली बोली द्वारा किया विक्रय

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Vehicles seized in smuggling were disposed of through auction, 30 vehicles were sold through open bidding 

चित्तौड़गढ़। भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना में जिले के विभिन्न पुलिस थानों में मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त किए गए वाहनों का बुधवार को निम्बाहेड़ा के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति द्वारा नीलामी कर निस्तारण किया गया। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों से जब्त किए गए 30 वाहनों को पुलिस द्वारा खुली बोली लगा नीलाम किया गया। 09 दोपहिया, 19 चौपहिया व 2 भारी वाहन की नीलामी हुई, इस नीलामी प्रक्रिया में सरकार को करीब 41 लाख रुपये का राजस्व हुआ।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला अफीम का बृहद उत्पादन क्षेत्र होने व राज्य की सीमा से लगा होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी इसी रूट से होकर निकलने की वजह से जिले के कई थानों में मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल वाहनों को माल के साथ जब्त किया गया है। उक्त जब्त वाहनों से जिले के थाने के माल खाना भरे पड़े हुए हैं, थानों में अन्य वाहनों के रखने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें नियमानुसार निस्तारण किया जाना हैं।

भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन की अनुपालना व पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देशों पर जिला चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जब्त ऐसे वाहन जिनका न्यायालय द्वारा निर्णय हो चुका हो अथवा भौतिक सत्यापन किया गया हो, ऐसे वाहनों के प्रस्ताव पुलिस थानों से मंगवा कर कार्यालय की एमओबी शाखा के प्रभारी गोविंद कुमार, एएसआई मनोज कुमार व स्टाफ एवं लेखा शाखा के सहायक लेखाधिकारी सागर गिरी गोस्वामी व कर्मचारियों द्वारा वाहनों को खुली बोली लगाकर नीलाम किया गया।

वाहनों की नीलामी के लिए पुलिस अधीक्षक  सुधीर जोशी की अध्यक्षता में पाँच सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई, जिसमें एएसपी सरिता सिंह, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, सहायक लेखा अधिकारी कैलाश भराडिया व परिवहन निरीक्षक सतीश मीणा आदि उपस्थित थे। जिन्होंने खुली बोली लगवा कर वाहनों की नीलामी करवाई। उक्त नीलामी में जिला चित्तौड़गढ़ के अलावा जिला उदयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, केकड़ी व मध्यप्रदेश तक के बोलीदाता शामिल हुए। एनडीपीएस एक्ट में जब्त 30 वाहनों को बुधवार को खुली बोली द्वारा नीलामी की गई। जिनमे सभी 30 वाहनों को उच्चतम बोली द्वारा स्वीकार किया जाकर बोली दाता को अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। 03 वाहनों की बोली नहीं लग पाने की वजह से उन्हें लंबित रखा गया। गुरुवार को 09 दोपहिया, 19 चौपहिया व 2 भारी वाहन की हुई इस नीलामी प्रक्रिया में सरकार को करीब 41 लाख रुपये का राजस्व हुआ। एसपी जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल जिले में जब्त वाहनो की नीलामी प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*15 हज़ार रिश्वत लेते घूसखोर एएसआई बाबूलाल रंगेहाथों गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

15 हज़ार रिश्वत लेते घूसखोर एएसआई बाबूलाल रंगेहाथों गिरफ़्तार

*135 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

135 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार

*नवगठित जीएसएस समिति का किया स्वागत – Chittorgarh News*

नवगठित जीएसएस समिति का किया स्वागत

*एक किलो 640 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

एक किलो 640 ग्राम अवैध अफ़ीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

*राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक : मुख्यमंत्री – Chittorgarh News*

राणा सांगा का जीवन स्वतंत्रता, साहस और बलिदान का प्रतीक : मुख्यमंत्री 

*पारसौली थाना पुलिस ने बाइक सवार से पकड़ी 2 किलो से अधिक अफ़ीम – Chittorgarh News*

पारसौली थाना पुलिस ने बाइक सवार से पकड़ी 2 किलो से अधिक अफ़ीम

*एमपी के वांटेड तस्कर से 1 क्विंटल से अधिक अवैध अफ़ीम जब्त – Chittorgarh News*

एमपी के वांटेड तस्कर से 1 क्विंटल से अधिक अवैध अफ़ीम जब्त

 

Leave a Comment