
कनेरा थाना पुलिस की अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
अफीम तस्कर से एक क्विंटल से अधिक अवैध अफीम जब्त,
चित्तौड़गढ़। जिले की कनेरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए महिन्द्रा थार जीप में परिवहन की जा रही एक क्विण्टल 2 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर कनेरा थाना क्षेत्र के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की विगत कई वर्षों में यह बहुत बड़ी कार्यवाही है। गिरफ्तार आरोपी एमपी के नीमच जिले में तस्करी में वांछित हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला अफीम उत्पादन का वृहद क्षेत्र होने व वर्तमान में खेतो से अफीम निकालने का कार्य चल रहा है। जिससे तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय हो रहे हैं। तस्करी की रोकथाम करने व तस्करों पर लगाम कसने के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गई। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में रविवार को थानाधिकारी कनेरा महेंद्र सिह व जाप्ता एएसआई बालमुकुन्द , एएसआई महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल सुनिल कुमार, सुरेश, रामनिवास, वासुदेव, नेतराम, गोकुल, भवराराम मय वाहन के कनेरा-विजयपुर आम रोड थाने के बाहर दौराने नाकाबन्दी आरोपी भंवरलाल पुत्र गंगाराम धाकड़ उम्र 56 साल निवासी कोचवा थाना कनेरा जिला चितौडगढ के कब्जे शुदा बिना नम्बरी काले रंग की महिन्द्रा थार गाड़ी में 2 स्टील के डिब्बों में व 3 बेग में भरी 33 प्लास्टिक की थैलीयो मे 1 क्विण्टल 2 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी भंवरलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू ज़ारी हैं। पुलिस के अनुसार अफीम तस्करी में पिछले लंबे समय बाद इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रामनिवास व सुनील की विशेष भूमिका रही हैं। गिरफ्तार आरोपी एमपी के नीमच जिले के जावद थाने में तस्करी में वांछित चल रहा हैं।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा – Chittorgarh News*
ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
*सूर्य की किरणों से हुआ भोलेनाथ का अभिषेक – Chittorgarh News*
*दुकानों से चोरी का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ़्तार अन्य की तलाश जारी – Chittorgarh News*
दुकानों से चोरी का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ़्तार अन्य की तलाश जारी
*बाइक सवार से नारकोटिक्स ने बरामद किया काला सोना, एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
बाइक सवार से नारकोटिक्स ने बरामद किया काला सोना, एक गिरफ़्तार
*हाईवे पर लेकर घूम रहा था ऐसी चीज़ नज़र पड़ी पुलिस की तो धर लिया अन्दर – Chittorgarh News*
हाईवे पर लेकर घूम रहा था ऐसी चीज़ नज़र पड़ी पुलिस की तो धर लिया अन्दर
*बाइक पर ले जा रहे थे ऐसी चीज़ की नार्कोटिक्स कर लिया 3 को गिरफ़्तार और बाइक कर ली जब्त जान क्या है पूरा मामला… – Chittorgarh News*
*सीमेंट फैक्ट्री से बैटरी व यूपीएस चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
सीमेंट फैक्ट्री से बैटरी व यूपीएस चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ़्तार