ज़िला प्रमुख व भाजपा अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

भाजपा संगठन को मजबूती देकर राष्ट्रविरोधी ताकतों को पस्त करना होगा-अग्रवाल
चित्तौड़गढ़। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि पिछले एक दशक से भाजपा की सरकार बनने के बाद देश व दुनिया में पार्टी का डंका बज रहा है। प्रदेश प्रभारी अग्रवाल शनिवार को इंदिरा प्रियदर्शन आॅडिटोरियम में भाजपा जिलाध्यक् रतन लाल गाडरी एंव जिला प्रमुख गब्बर सिंह के पदभार ग्रहण समारोह में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा में हमेशा विचार प्रधान संगठन को महत्व दिया जाता रहा है, वही चित्तौड़ तो जनसंघ की कार्यशाला तक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करने के लिये दुनिया की सबसे बड़ी ताकत भी आज कतार में खड़ी है। वही 2047 के संकल्प के लिये अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा अपने संकल्प के 65 प्रतिशत कार्यो को पूरा कर लिया है, वही प्रदेश में तेज गति से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आगामी तीन वर्षो में विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में देश का एक्सप्लोजर बनने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। जिला प्रभारी हेमंत लांबा ने भाजपा विचारधारा की पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं की हमेशा अहमियत रही है, यही कारण है कि पदो के आगे पूर्व लग जाये पर कार्यकर्ता के आगे पूर्व नहीं लगता। जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने कहा कि उनके पास समय कम है परंतु फिर भी इस कम समय में सभी जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद लेकर वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि वे गांव के आदमी और, किसान के बेटे है जिन्हे सहयोग मिलेगा तो विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी निकाय चुनाव में एक जुट होकर कड़ी मेहनत के साथ भाजपा को जिताने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चंद्रभान सिंह आक्या, मिट्ठूलाल जाट, बद्रीलाल जाट, अशोक नवलखा, भैरू सिंह चैहान, डाॅ आई एम सेठिया, अनिल सिसोदिया, अशोक चंडालिया, सुशीला जीनगर, श्रवण सिंह राव सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
अहम के कारण पार्टी को ठेस पहुंचती है-गाडरी
भाजपा जिला/यक्ष रतन गाडरी ने संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर अहम के कारण पार्टी को ठेस पहुंच सकती है, ऐसी स्थिति में प्रत्येक कार्यकर्ता के दिल में पार्टी होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वार्थ के कारण पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए तथा नेतृत्व पर हमेशा विश्वास रखना चाहिए। गाडरी ने कहा कि भाजपा एक स्वार्थ हीन पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता का महत्व हैै। उन्होंने आने वाले पंचायतीराज एंव निकाय चुनाव में टिकट को लेकर नाराजगी नहीं रखने की सलाह दी, ताकि पार्टी एक जुट होकर इन चुनाव में बाजी मार सके।
मंत्री, सांसद व विधायक की अनुपस्थिति रही चर्चा का विषय
जिला प्रमुख के पदभार ग्रहण समारोह में सांसद सी पी जोशी, सहकारिता मंत्री गौतम दक एंव बेंगू विधायक डाॅ सुरेश धाकड़ की अनुपस्थित चर्चा का विषय रही। विधानसभा व लोकसभा चुनाव से ही जिले में पार्टी में चल रहा विरोधाभास थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते पार्टी के बड़े पदो पर पदाधिकारियों के निर्वाचन में भी जनप्रतिनिधियों में मनमुटाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को जिला प्रमुख पदभार ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी विधायक श्रीचंद कृपलानी की बताई जा रही थी, ऐसे में संभवतः उनकी मान मनुहार में कमी या किसी नाराजगी के चलते सांसद, मंत्री व विधायक उपस्थित नहीं रहे। पार्टी के बड़े पदों के इस तरह के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के बीच नाराजगी आगे के लिये अच्छे संकेत नहीं बता रहे। हालांकि सांसद जोशी भाजपा जिलाध्यक्ष गाडरी के पदभार कार्यक्रम में मौजूद थे।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

Leave a Comment