हिन्दुस्तान ज़िंक और अनुष्का ग्रुप द्वारा युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए अनूठी पहल

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Hindustan Zinc and Anushka Group take a unique initiative to make the future of youth bright

चित्तौड़गढ़। हिन्दुस्तान ज़िंक के तत्वाधान में चंदेरिया लेड जिंक़ स्मेल्टर के आस पास के क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओें की निःशुल्क तैयारी अनुष्का ग्रुप उदयपुर द्वारा करवाई जा रही हैं । इसी पहल के तहत् विद्यार्थियो को महत्वपूर्ण पाठ्य सामग्री वितरित की गयी। इस अनूठी पहल में 140 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर रुझान दिखाया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि चंदेरिया लेड ज़िंक स्मेल्टर यूनिट हेड हाइड्रो और विशिष्ट अतिथि कमर्शियल हेड राकेश रोहिला, सी एस आर हेड सुन्दर राज, पी आर ओ मुकेश मून्दड़ा, केसरिया जी जैन गुरुकुल सचिव के एम जैन, कोषाध्यक्ष नितिन चपलोत और राजीव सुराणा द्वारा किया गया।

अमित सुराणा ने अपने उद्धबोधन में हिंदुस्तान लेड जिंक स्मेल्टर चंदेरिया क्षेत्र के युवाओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन में अथक परिश्रम की महत्त्वता को सबके साथ साझा कर बताया कि सफलता पाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को आदर्शाे का पालन करना चाहिए। राकेश रोहिला ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्पष्ट रणनीति के तहत मेहनत करनी होगी तभी आप अपने सपनो को हकीकत में बदल पाएंगे। सुन्दर राज ने विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अथक प्रयास करके सफलता प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। के एम जैन ने अनुष्का ग्रुप के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी चंदेरिया क्षेत्र के युवाओ के लिए ऐसे ही प्रेरणादायक कार्यक्रम करवाने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अनुष्का ग्रुप के राजीव सुराणा ने कहा कि गत 3 माह से चल रही यह योजना चंदेरिया क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है और ये वापस नहीं आ सकता। प्रत्येक जुझारू विद्यार्थी के हर जरुरत और सपने को पूरा करने के लिए हमारा संस्थान हमेशा तत्पर हैं एवं चंदेरिया क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए हिन्दुस्तान जिं़क के साथ यहाँ के युवाओ के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ की निःशुल्क तैयारी करवा रहे हैं। इसीलिए सभी विद्यार्थीयो को कक्षाओं में नियमित रहने व अपने नोट्स को अद्यतन करने की सलाह भी दीं। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतिया दी जिसमे कथक नृत्य और शैक्षणिक कविताओं की प्रस्तुति शामिल थी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को बैग, पाठ्य सामग्री और टी शर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का ग्रुप से प्रणय जैन ने किया। इस अवसर पर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर सी एस आर टीम से मयंक दर्जी, तन्वी सचदेवा एवं अनुष्का ग्रुप से भूपेश परमार, कुलदीप सिंह, गिरजा साल्वी, कशिश पुजारी, प्रवीण सुथार, हिम्मत सिंह के साथ-साथ चंदेरिया परिधि क्षेत्र से सैकड़ों युवा विद्यार्थी उपस्थित थे।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*चार साल पहले पिकअप चोरी में वांछित आरोपी एमपी के दलौदा से गिरफ्तार – Chittorgarh News*

चार साल पहले पिकअप चोरी में वांछित आरोपी एमपी के दलौदा से गिरफ्तार

*5 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफतार, स्विफ्ट कार जब्त – Chittorgarh News*

5 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफतार, स्विफ्ट कार जब्त

*17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*

17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते दो गिरफ्तार

*760 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार – Chittorgarh News*

760 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

*कल्याणनगरी में वेदपीठ के फागोत्सव में हजारों भक्त सतरंगी अबीर गुलाल से हुए सराबोर – Chittorgarh News*

कल्याणनगरी में वेदपीठ के फागोत्सव में हजारों भक्त सतरंगी अबीर गुलाल से हुए सराबोर

*शहर वासियों ने जमकर मनाया होली पर्व – Chittorgarh News*

शहर वासियों ने जमकर मनाया होली पर्व

*शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सम्पन्न – Chittorgarh News*

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सम्पन्न

 

Leave a Comment