City residents Celebrated Holi festival with great enthusiasm
चित्तौड़गढ़। फाल्गुन शुक्ला चतु र्दशी को होली का दहन करने के लिये भद्रानक्षत्र मध्य रात्रि में नहीं होने पर दहन किया जाना था, लेकिन शहर के अधिकांश गली मौहल्लों में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ होली का रोपण कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद रात्रि 11.30 बजे से होली का दहन होने लगा, जिसका क्रम मध्य रात्रि तक जारी रहा। होली के दूसरे दिन शुक्रवार को धूलण्डी के पावन अवसर पर यूं तो पुराने शहर में होली खेलने का रिवाज नहीं है, जहां नावणी तैरस को रंग तैरस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन शहर के अधिकांश क्षेत्रों व काॅलोनियांे में लोगांे ने बड़े उत्साह के साथ अबीर गुलाल व रंगो से जमकर होली खेलते हुए आनंदोत्सव मनाया। इस बीच कई स्थानों पर ढोल की थाप तथा डीजे साउण्ड पर युवक-युवतियां नृत्य करते नजर आये।
पुलिसकर्मियों ने किया बहिष्कार
जिले में होलिका दहन और धुलंडी पर्व को सुरक्षित व शांतिपूर्ण कराने कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों द्वारा दूसरे दिन हर्षोल्लास से होली का त्यौहार मनाया जाता है, लेकिन इस बार राज्य सरकार के बजट में पुलिस कर्मियों के लिये किसी प्रकार की घोषणा नहीं करने पर प्रदेश में सभी जगह पुलिस कर्मियों द्वारा बहिष्कार किया गया जिसके चलते पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने होली नहीं खेली। हालांकि पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निवास पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंच होली पर्व की बधाई दी। वही दूसरी ओर थानों पर अपने स्तर पर पुलिस कर्मियों ने होली खेलकर एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही होली व धुलंडी की बधाई दी।
जनप्रतिनिधियों ने मनाया पर्व
सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अपने-अपने कार्यालय में होली मनाई। दोनों के समर्थक उनके साथ होली खेलने पहुंचे। इस दौरान सांसद और विधायक दोनों ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ झूमते हुए दिखाई दिए। सबसे ज्यादा धूम सांसद और विधायक कार्यालय में देखने को मिली। जहां होली खेलने के लिए शहरवासी एकत्रित हुए थे। दोनों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ होली खेली। इस दौरान सांसद भी झूमते हुए नजर आए। वहीं विधायक के साथ महिला-पुरूष कार्यकर्ताओं ने भी जमकर होली खेली। सभी ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाइयां देकर मुंह मीठा कराया।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*760 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*5 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफतार, स्विफ्ट कार जब्त – Chittorgarh News*
5 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफतार, स्विफ्ट कार जब्त
*17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*
17 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते दो गिरफ्तार