84 विधुत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी करने की वारदातों का खुलासा,7 आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

पुलिस थाना कपासन व साईबर सैल टीम की संयुक्त कार्यवाही,

आरोपीयों से वारदात में काम में लिए गये 2 ड्रिल मशीन, 2 ऑयल भरी जरीकेन ,1 अल्टों कार,एक मोटर साईकल जब्त।

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना कपासन व साईबर सैल की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से 84 विधुत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी करने की वारदातों का खुलासा किया है। खेतो में लगे विधुत ट्रान्सफार्मरों से आयल चोरी करने के 7 आरोपियों को गिरफतार कर वारदातों में प्रयुक्त 2 ड्रिल मशीन, 2 ऑयल भरी जरीकेन ,1 अल्टों कार,एवं 1 मोटर साईकल जब्त को भी जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में विधुत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी व अन्य चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में सरितासिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ एवं हरजीराम यादव पुलिस उप अधीक्षक कपासन के सुपरविजन में रतनसिंह थानाधिकारी थाना कपासन व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम गठीत की गई।
घटना विवरण :- दिनांक 17 फरवरी 2025 को प्रार्थी अमित कुमार जेईएन आरएससीबी कपासन ने एक लिखित रिपोर्ट दी, कि दिनाक 02 फरवरी 2025 को छापरी व दिनांक 07 फरवरी 2025 को बलारडा के खेतों पर लगे विधुत ट्रान्सफार्मरों से अज्ञात बदमाशान रात्री के समय ट्रान्सफार्मरों में ड्रिल मशीन से छेद करके आयल चोरी करके ले गये उक्त चोरों की आस पास काफी तलास की नही मिले । उक्त घटना की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- उक्त वारदातों को ट्रेस करने के लिए थानाधिकारी कपासन मय टीम व साईबर सैल की टीम द्वारा तकनीकी रुप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआइना कर तकनीकी डाटा एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाए एवं घटना के आसपास से लेकर पुरे रूट के सभी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग प्राप्त कर देख कर मुखबिर मामूर किये जिससे आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सुचना प्राप्त कर नाकाबंदी करा उक्त सभी 7 आरोपियों को मय अल्टो कार , बाईक , ड्रील मशीनें सहित डिटेन किये। जिनको बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। जिनसे चोरी का माल बरामद किया गया । उक्त आरोपियों द्वारा थाना कपासन ,गंगरार,चन्देरिया, भूपालसागर,राशमी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 84 विधुत ट्रान्सफार्मरों से आयल चोरी करने की वारदात करना कबुल किया। आरोपियों से अन्य चोरीयों के बारे में पुछताछ जारी है
आरोपियो का तरिका वारदात : -उक्त गैंग के आरोपियों द्वारा मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पाॅईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाको के कच्चे रास्तों से अल्टो कार व बाईक लेकर खेतों में लगे विधुत ट्रान्सफार्मरों से ड्रील मशीन द्वारा छेद करके आयल करने की वारदात को अंजाम देते।
गिरफ्तार आरोपी:-
01.किशनलाल पिता गणेश भील निवासी सिंहपुर थाना कपासन
02.ओमप्रकाश पिता माधुलाल भील निवासी सिंहपुर थाना कपासन
03.उदयलाल पिता श्यामलाल भील निवासी सिंहपुर थाना कपासन
04.हजारी लाल पिता बगदीराम भील निवासी कांकरिया थाना कपासन
05.हकीम मोहम्मद पिता बशीर मोहम्मद निवासी सिंहपुर थाना कपासन
06.कालू पिता गमेर कालबेलिया निवासी गाडरी खेडा कालबेलिया बस्ती थाना चंदेरिया
07.विकास पिता गमेर कालबेलिया निवासी गाडरी खेडा कालबेलिया बस्ती थाना चंदेरिया
आरोपियों द्वारा की गई वारदातें :- थाना कपासन क्षेत्र के गांव रडीयाडी , भट्टों का बामणिया , हिंगोरिया , तसवारिया , छापरी , माताजी का खेडा , रेन का खेडा , कांकरिया , सरोपा , जयसिंहपुरा , बनाकिया , मुंगाना , बिमलाखेडा , बेणिपुरिया , जितिया , बुद्वाखेडा , नेतावल , बलाहेडा , गोराजी का निम्बाहेडा , देवरिया , केसरखेडा , सिंहपुर, काचरिया खेडी गांवो से दो- दो ,तीन- तीन विधुत ट्रान्सफार्मरों से आॅयल चोरी करना बताया।
थाना राशमी क्षेत्र के गांव अडाणा, करीथडा, जडाणा, माल्याखेडी, बनाकिया, बारू, पावली से दो- दो ,तीन- तीन विधुत ट्रान्सफार्मरों से आयल चोरी करना बताया।
थाना गंगरार क्षेत्र के गांव चोगावडी, आमोलिया, गंगरार से दो- दो ,तीन- तीन विधुत ट्रान्सफार्मरों से आयल चोरी करना बताया।
थाना भूपालसागर के गांव भूपालसागर के पास , जाशमा, सुरजपुरा आदि जगह से दो- दो ,तीन- तीन विधुत ट्रान्सफार्मरों से आयल चोरी करना बताया।
थाना चंदेरिया क्षेत्र के गांव घोसुंडा, नारेला, लाखा का खेडा, रामपुरिया, व रोलाहेडा से दो- दो ,तीन- तीन विधुत ट्रान्सफार्मरों से आयल चोरी करना बताया।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

 

Leave a Comment