भगवान देव नारायण के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Procession taken out with great pomp on the birth anniversary of Lord Dev Narayan 

चित्तौड़गढ़। गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का 1113वां जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया, समाज द्वारा शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के गोराबादल स्टेडियम से प्रारम्भ हुई, जो गोल प्याउ, अप्सरा चौराहा, सुभाष चौक, गंभीरी नदी पुलिया, कलेक्ट्रेट चौराहा, प्रतापनगर, सेंती होते हुए भगवान देवनारायण के मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। शोभयात्रा में पंच, पटेल, साधु संत और संगठन के साथ ही जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्र के समाजजन शामिल हुए। गोराबादल स्टेडियम में भगवान देवनारायण की आरती की गई, जिसके बाद शोभायात्रा में समाजजन भगवान देवनारायण के ध्वजा लिए चल रहे थे, जिसमें विशेष रूप से भगवान देवनारायण और साडू माता सहित विभिन्न प्रकार की संजीव झांकियां शोभायमान थी। शोभायात्रा में सेकड़ो की संख्या में कलश लिए माता बहने शामिल हुई, वहीं हाथी, अश्व, ऊंट, बग्गी और बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा का शहर के मुख्य मार्गाे पर विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समाज के युवाओं और पहलवानो द्वारा मुख्य चैराहा पर अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा के दौरान कलेक्ट्रेट चैराहे पर एआईसीसी के राष्ट्रीव सचिव धीरज गुर्जर के शामिल होने पर समाजजनों व युवाओं ने उनका स्वागत किया।

विधायक आक्या टीम ने किया स्वागत
भगवान देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को निकाली गई विशाल शोभा यात्रा का विधायक चंद्रभान सिंह आक्या टीम सदस्यो द्वारा कलेक्ट्री चौराहे पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेश झंवर, भरत जागेटिया, शेलेन्द्र झंवर, रोहिताश्व जाट, अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, पूरण सिंह राणा, सतपाल दुआ, रामचंद्र गुर्जर, फतहलाल भडकत्या, बालकिशन भोई, दिनेश चतुर्वेदी, कमलेश आमेरिया, गोपाल जाजू, राजन माली, मुन्नालाल गुर्जर, विनित तिवारी, प्रदीप बोहरा, हंसराज सुहालका, अजय बनवार, सुनील लढ्ढा, सुनील रजक, विमला गट्यानी, रेखा शक्तावत, रेणु मि़श्रा, प्रेम कुमावत, सत्यनारायण वैष्णव, गोपाल धाकड, युवराज आर्य, दीपक वर्मा, सी.पी.न्याती, योगेश सोनी, महेश लोहानी, विशाल गर्ग, राजेन्द्र सिंह, भागीरथ मालवीय, गोपाल भाम्भी, राजेश शर्मा, जाकिर कुरेशी, अरमान खान, दीनदयाल भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, पंकज लोठ, जगदीश मण्डोवरा, प्रहलाद राय चैहान, पंकज सेन, निरज सुखवाल, कन्हैयालाल माली, कैलाश वैष्णव, ओम सेन, सुरेश रेगर, महेन्द्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत
गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण के अवतार महोत्सव के उपलक्ष्य में गुर्जर समाज द्वारा निकाली गई कलश व ध्वज शोभायात्रा का सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के सानिध्य में कांग्रेसजनों ने कलेक्टर निवास के सामने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान अनिल सोनी, विक्रम जाट, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, रमेशनाथ योगी, महेंद्र शर्मा, अर्जुन रायका, महावीर सिंह, महेश काकानी, गोविंद शर्मा, प्रमोद सिंह तंवर, अहसान पठान, बृजमोहन सिंह राव, पार्षद रामगोपाल लोहार, टिंकू धामानी, कैलाश भूतड़ा, शंभुलाल प्रजापत, राकेश घारू, देवीलाल धाकड़, कौशल बैरवा, रामेश्वरलाल बैरवा, नरेश धाकड़, प्रवीण मेनारिया, शिवरतन माली, पिंटू विजय वर्गीय, शंकर सेन, जमील अहमद, राजकुमार गुर्जर, विनोद लड्डा, संदीप पुरोहित, जगदीश चंद्र शर्मा, सत्यनारायण ओझा, प्रभु गुर्जर, योगेश धाकड़, दिलीप ओड सहित बड़ी संख्या में शहर एवं ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार भगवान श्री देवनारायण के 1113वें अवतार महोत्सव, कलश एवं श्री देवध्वज शोभायात्रा का चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति द्वारा कलेक्ट्री चैराहे पर भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत, अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश नाहटा, अमन गौड़, अर्जुन जोशी, विपुल सिंह, संतोष शर्मा, मोहित गौड़, अजय लोठ, पंकज लोठ, शुभम गोखरू, रौनक सोनी, राजवीर कसेरा, मोहित वैष्णव, करण सखवाया, कृष्णा सोनी, जगदीश तम्बोली, पंकज सोनी, पंकज सुथार, प्रतीक जड़िया, राहुल सोनी, सूरज टांक, राहुल दीक्षित, गौतम राणावत, देवेन्द्र सिंह, करण पाण्ड्या, अशोक जाट, सुनील शर्मा, आलोक बेनीवाल, वासु लोठ, प्रवीण नलवाया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*जि.प के वार्ड 22 के उपचुनाव में लिये किया नामांकन – Chittorgarh News*

जि.प के वार्ड 22 के उपचुनाव में लिये किया नामांकन

*अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व सीकर विधायक हाकिम अली का इस्तकबाल – Chittorgarh News*

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व सीकर विधायक हाकिम अली का इस्तकबाल

*अफ़ीम फ़सल का लिया जायजा,अच्छी पैदावार की कामना – Chittorgarh News*

अफ़ीम फ़सल का लिया जायजा,अच्छी पैदावार की कामना

*300 से अधिक विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार – Chittorgarh News*

300 से अधिक विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

*लखारा समाज सामूहिक विवाह में हुआ 22 जोड़ों का विवाह – Chittorgarh News*

लखारा समाज सामूहिक विवाह में हुआ 22 जोड़ों का विवाह

*ग्रामीण हाट बाजार के बिगड़े हालात, नहीं दे रहा कोई ध्यान – Chittorgarh News*

ग्रामीण हाट बाजार के बिगड़े हालात, नहीं दे रहा कोई ध्यान

 

Leave a Comment