एक साल से फरार तस्कर एमपी के पिपलिया मंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Smuggler who was absconding for one year, history-sheeter of Pipaliya Mandi police station of MP arrested 

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने एक साल पहले के 34 किलो अफिम डोडाचुरा जब्ती के मामले मे फरार आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एवं मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थानाधिकारियों व विशेष टीम को अधिक से अधिक संख्या मे अपराधियो की धरपकड के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल देवेंद्र , विजय, विरेन्द्र व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर भदेसर थाने के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाने के सोकड़ी निवासी 59 वर्षीय गोपी बावरी पिता भवरलाल बावरी को डिटेन कर थाना पर लाये। आरोपी से अनुसंधान जारी है।

यह ख़बरें भी पढ़ें

*18 वर्ष से फरार पांच हजार रूपये का ईनामी वांछित आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

18 वर्ष से फरार पांच हजार रूपये का ईनामी वांछित आरोपी गिरफ्तार

*फॉर्च्यूनर में नशे की खेप की तस्करी, 4 सौ किलो गांजा जब्त दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

फॉर्च्यूनर में नशे की खेप की तस्करी, 4 सौ किलो गांजा जब्त दो गिरफ़्तार

*फरार चले रहे 2 आरोपी व एक स्थाई गिरफ्तारी वारंटी पुलिस गिरफ्त में – Chittorgarh News*

फरार चले रहे 2 आरोपी व एक स्थाई गिरफ्तारी वारंटी पुलिस गिरफ्त में

*चोरी गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद एक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

चोरी गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद एक गिरफ़्तार

 

Leave a Comment