दो लाख रुपये से अधिक संदिग्ध राशि जब्त, सलूम्बर जिले के वांछित अपराधी सहित दो डिटेन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

दो लाख रुपये से अधिक संदिग्ध राशि जब्त,
सलूम्बर जिले के वांछित अपराधी सहित दो डिटेन

चित्तौड़गढ़। कनेरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग करते कार में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 2 लाख 42 हजार 300 रूपये नगद जब्त कर उसे तथा उसी कार में सवार उसके साथी सलूम्बर जिले में वांछित अपराधी को डिटेन किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कनेरा थानाधिकारी महेन्द्र सिंह व पुलिस जाब्ता एएसआई प्रकाशचन्द्र, कांस्टेबल ओमप्रकाश, गोकुल व राजेन्द्र सिंह द्वारा नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान एक अल्टो कार में दो व्यक्ति जिसमें से एक रूपाजी की ढाणी गुन्दारेल थाना कनेरा निवासी 28 वर्षीय मेम्बर उर्फ महेन्द्र पुत्र तेजू बंजारा की तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति की पेन्ट की जेब में 2 लाख 42 हजार 300 रूपये रूपये मिले। उक्त राशी के बारे में मेम्बर उर्फ महेन्द्र से पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया तथा उसी कार में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आगानगरी थाना कनेरा निवासी 25 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र फतेह सिंह राजपूत बताया जो कि पुलिस थाना गिगंला जिला सलूम्बर में वांछित होकर फरार होने से डिटेन कर पुलिस थाना गिगंला जिला सलूम्बर को सूचित करवाया गया। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किये गये।

यह खबरें भी पढ़ें…

Leave a Comment