वाल्मीकि समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जारी चित्तौड़गढ़-बी को हरा कर भीलवाड़ा टीम सेमीफाइनल में पहुँची

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

State level cricket competition of Valmiki Samaj continues

Bhilwara team reached semi-final by defeating Chittorgarh-B   

चित्तौड़गढ़। अम्बेडकर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित वाल्मीकि समाज की 7वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन जारी रहा।
जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद दिलीप बेनीवाल ने बताया कि पहला मैच मेवाड़ वाल्मीकि संस्थान के सम्पत राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। अध्यक्षता शिवनारायण मल्हौत्रा ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीएल घारू, राजन मल्हौत्रा, राजन घावरी, मनोज चन्नाल, किशन लोठ, छवि देशबन्धु, श्यामलाल कंडारा, शम्भूलाल नकवाल, उपस्थित थे। प्रथम मैच चित्तौड़गढ़-बी और भीलवाड़ा टीम के बीच खेला गया जिसमें भीलवाड़ा टीम विजेता रही।
अम्बेडकर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष राजेश लोठ ने बताया कि दूसरा मैच देवीलाल जाट (डेवील) के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता प्रकाश चौधरी ने की। विशिष्ठ अतिथि राहुल जाट, राहुल योगी, मनीष गुर्जर, प्रीतम सुखवाल, निर्मल देसाई उपस्थित थे। दूसरा मैच चित्तौड़गढ़-ए और नागौर के बीच खेला गया।
आयोजन सचिव जीवन कोदली ने बताया कि उदयपुर टीम, नाथद्वारा (राजसमंद) और भीलवाड़ा टीम सेमीफाइनल में पहुँची। बुधवार को सेमीफानइल मैच होंगे।
कार्यक्रम के दौरान रणजीत लोठ, राजेश कंडारा, ओमप्रकाश लोठ, विश्वनाथ टांक, अशोक बेनीवाल, अजय लोठ, कुलदीप बारेसा, गोपेश कोदली, सुभाष घारू, शिव कोदली, सुनिल लोठ, रघुवीर कोदली, भेरूलाल लोठ, विश्वजीत घारू, दिनेश कोदली, पन्नालाल राठौड़, नरेन्द्र लोठ, पंकज लोठ, प्रहलाद बुरठ, सुरेश कोदली, मुकेश गोरण, सूरज पंवार, महेन्द्र जेदिया, प्रदीप बारेसा, अनिल लोठ, देवनारायण लोठ, रमन घारू, संदीप लोठ, आशीष लोठ, आर्यन कोदली, युवराज पंवार, आनन्द घावरी, शुभम मल्होत्रा, श्याम कंडारा, छवि देशबन्धु, हितेश पंडित, गोपाल राठौड़, प्रदीप लोठ, अजय कंडारा रावण, नवीन कोदली, राहुल लोठ, अजय टांक, शुभम खोखर, वंश घावरी, प्रवेश घारू सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

यह ख़बरें भी पढ़ें …

*मादक पदार्थ की तस्करी में एक साल से फरार आरोपी एमपी से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

मादक पदार्थ की तस्करी में एक साल से फरार आरोपी एमपी से गिरफ़्तार 

*गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा – Chittorgarh News*

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा

*देश के विकास के लिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना जरूरी: खराड़ी – Chittorgarh News*

देश के विकास के लिए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना जरूरी: खराड़ी 

*निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का संकल्प 45 वर्षों से जारी दल चित्तौड़गढ़ से रवाना – Chittorgarh News*

निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का संकल्प 45 वर्षों से जारी दल चित्तौड़गढ़ से रवाना

*पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी – Chittorgarh News*

पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी

*अनियमितता पाए जाने पर पांच बालवाहिनियों के बनाए चालान – Chittorgarh News*

अनियमितता पाए जाने पर पांच बालवाहिनियों के बनाए चालान

*सब्जी के कैरिटो की आड़ में अफीम डोडाचूरा की तस्करी, ट्रक से 12 क्विंटल 47 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त – Chittorgarh News*

सब्जी के कैरिटो की आड़ में अफीम डोडाचूरा की तस्करी, ट्रक से 12 क्विंटल 47 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त

 

 

 

Leave a Comment