मंसूरी समाज परिचय सम्मेलन सम्पन्न, छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

कपासन।  प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ मे मंसूरी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में सैकडो लोगो ने की शिरकत की।


मंसूरी एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी उदयपुर के तत्वाधान में उदयपुर संभाग का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मंसूरी समाज परिचय सम्मेलन का आयोजन दरगाह शरीफ स्थित अहमद कबीर मंजिल मे रविवार को हुआ। सदर अब्दुल लतीफ मंसूरी के अनुसार प्रोग्राम रविवार प्रातः 11 बजे तिलावते कलामे पाक से शुरू हुआ नात शरीफ व मनकबत के पढने के बाद जिन विद्यार्थियो ने सत्र 2023-24 में 70 प्रतिशत से अधिक अंको से परीक्षा उत्तीर्ण की उन सभी 156 छात्र/छात्राओ को प्रशस्ती पत्र एवं ईनाम से नवाज कर उनकी हौसला अफजाई की गई।
प्रोग्राम की सदारत अजय एस. मेहता पूर्व अध्यक्ष विद्या भवन सोसायटी एवं सेवा मंदिर संस्थान ने की। मेहमान ए खूसूसी हाजी आजाद हुसैन मंसूरी पूर्व उपसरपंच सांवलिया जी, मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी सैक्रेट्री वक्फ कमेटी दरगाह हज़रत दीवाना शाह, रफीक मोहम्मद मंसूरी टी.वी. वाले गुलाबपुरा, अजीज मोहम्मद मंसूरी, हाजी अल्लाहबेली मंसूरी, डा. नूरजंहा मंसूरी असिस्टेेन्ट प्रोफेसर मो.ला.सु.वि. उदयपुर, शहीद मेजर मुस्तफा की वालदा फातिमा बोहरा उदयपुर, हाजी मोहम्मद खाँ मंसूरी सदर पंचमंसूरियान कपासन थे। मंसूरी वेलफेयर सोसायटी के सचिव जाहिद मोहम्मद (सी.एल.एस. रिटायर्ड) के अनुसार बाद नमाजे जोहर के अविवाहित 107 मंसूरी समाज के बच्चे/बच्चियो ने अपना परिचय देकर अपनी योग्यता बताई।
इस मौके पर जिला उदयपुर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, डूगरपुर, बासवाडा, प्रतापगढ़ के साथ मध्य प्रदेश के कई समाज जन ने इसमे भाग लिया। सोसायटी सदर द्वारा मंसूरी एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी उदयपुर के सभी पदाधिकारियो, दरगाह वक्फ कमेटी के सभी सदस्यो एवं कार्यकर्ताओ का शुक्रिया अदा कर अच्छा काम करने वालो को सम्मानित किया गया। बाद नमाजे असर के सलातो-सलाम पर प्रेाग्राम सम्पन्न हुवा। संचालन मोहम्मद अब्बास मंसूरी (अजहर अशरफी) एवं सना खान मंसूरी उप प्रधानाचार्य निम्बाहेडा ने किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

Leave a Comment