आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाले दो अभियुक्त गिरफ़्तार 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने के मामले में सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 7 जनवरी 2025 को जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा की मोर्चरी पर प्रार्थी सुरेन्द्र सिह निवासी ढोरिया पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा लडका जितेन्द्र सिंह 6.जनवरी को खाना खाने के लिये भैरू नाथ होटल ढोरिया पर गया। जहाँ पर राधेश्याम व कैलाश मेघवाल निवासीयान ढोरीया सहित 7-8 व्यक्तियो ने मेरे लड़के जितेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की, उसके बाद मेरा लड़का जितेन्द्र सिंह घर पर आकर सो गया तब राधेश्याम व कैलाश तथा 7-8 व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से मेरे घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मेरे लड़के जितेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की, राधेश्याम व कैलाश मेघवाल ने धमकी दी कि सुबह चौराया पर आया तो गोली से मार डालेगे उनके हाथ में पिस्तोल थी, कहा कि कल ढोरिया में दिखाई दिये तो हम तेरे पर केस दर्ज करवा कर पुरी जिन्दगी जेल मे सडायेगे फिर रात को मेरे लड़के जितेन्द्र ने पंखे पर लुगडी से लटकर आत्महत्या कर ली। वगैरा रिपोर्ट पर मृतक की लाश का पंचायत नामा तैयार किया जाकर चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा से मृतक जितेन्द्र सिंह की लाश का पी.एम. करवाया जाकर लाश वारीशान को सुपुर्द की गई। तथा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
दौराने अनुसंधान अभियुक्तगण 1. कैलाश मेघवाल पिता नारायण मेघवाल जाति मेघवाल उम्र 32 साल 2. राधेश्याम पिला जयराज मेघवाल उम्र 29 साल दोनों निवासी ढोरीया पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ के खिलाफ जुर्म प्रमाणीत पाया जाने से हर दोनो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान ईमरोज दिनांक 14.जनवरी.2025 को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से दोनो अभियुक्तगण का न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत होने से सब जेल निम्बाहेडा में निरूद्ध करवाया गया।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

*चोरी की 7 मोटर साईकिले बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार – Chittorgarh News*

चोरी की 7 मोटर साईकिले बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार 

*वाल्मीकि समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 19 से – Chittorgarh News*

वाल्मीकि समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 19 से

*एनडीपीएस तस्करी में आठ वर्षों से वांछित पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

एनडीपीएस तस्करी में आठ वर्षों से वांछित पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश गिरफ़्तार 

*चित्तौड़गढ़ जिले में 298 नियुक्ति कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित – Chittorgarh News*

चित्तौड़गढ़ जिले में 298 नियुक्ति कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित 

*राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन – Chittorgarh News*

राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन

*कार खरीद पेटे दिया गया चेक अनादरित 1 लाख 60 हजार रुपये मय एक वर्ष कारावास से दण्डित – Chittorgarh News*

कार खरीद पेटे दिया गया चेक अनादरित 1 लाख 60 हजार रुपये मय एक वर्ष कारावास से दण्डित

Leave a Comment