चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्यवाही करते हुए सरपंच और सचिव को 70 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सहनवा गांव के सरपंच भैरूलाल सुथार और सचिव दीपक चतुर्वेदी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ठेकेदार से 7 लाख 80 हज़ार रुपए के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थीं।
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति से बोजुंदा स्कूल में दो भवन और बरामदा बनाने के लिए करीब 22 लाख की स्वीकृति हुई थी। इसमें ठेकेदार का 7 लाख 65 हजार रुपए स्वीकृत हुवे थे। इसमें से 65 हजार रुपए तो छोड़ दिए गए। लेकिन 7 लाख रुपए पर सरपंच और सचिव ने पांच-पांच प्रतिशत राशि की मांग की थी। इस पर 35-35 हजार दोनों को देना तय हुआ। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि की।

इस पर एसीबी ने पहले सरपंच भैरू लाल सुथार को सेटेलाइट हॉस्पिटल के गेट पर 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। बाद में सचिव को कॉल किया तो उसने भी अपने हिस्से की राशि सरपंच को देने की बात कह दी। इस पर एसीबी की टीम ने सचिव दीपक चतुर्वेदी को पंचायत समिति के गेट से पकड़ा। मामले में एसीबी सरपंच और सचिव से पूछताछ में जुटी है। पहले 15 प्रतिशत राशि मांगी गई थी। बाद में 10 प्रतिशत राशि पर स्वीकृति हुई। इस पर बुधवार शाम को ही ओटीपी देकर ठेकेदार के खाते में 7 लाख 65 हजार का भुगतान आया था।
यह खबरें भी पढ़ें…