चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति से डेढ़ किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है।
ज़िला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एसएचओ हरेन्द्रसिंह सौदा के नेतृत्व में रविवार रात्रि को थाने के उपनिरीक्षक गोवर्धन सिंह द्वारा मय जाब्ता कांस्टेबल हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, सुरेन्द पाल व भजन लाल में साथ गश्त पर थे, इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को वर्दी में गश्त करते देखकर भागने लगा। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुवे बिजगोदाम के पास पंचवटी सेंती में उसे रोककर संदिग्ध होने पर उसके पास थैले की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उनके कब्जे शुदा प्लास्टिक के थैले से कुल 1 किलो 5 सौ ग्राम अवैध गांजा जब्तकर आरोपी पंचवटी कच्ची बस्ती बीज भण्डार के पीछे बापुनगर सैती निवासी फारुख मोहम्मद पुत्र शकुर मोहम्मद शाह को गिरफ्तार कर थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
