लहसुन की आड़ में अवैध देशी शराब परिवहन करते एक गिरफ्तार, पिकअप जब्त
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने एक पिकअप से लहसुन की आड़ में अवैध देशी शराब की 225 पेटियां परिवहन करते हुए घटना में प्रयुक्त पिकअप को जप्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस के द्वारा चित्तौड़गढ़ कोटा हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी इसी दौरान जागते ने एक पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली तो पिकअप वाहन में अवैध देशी शराब की कुल 225 पेटीया बरामद की गई, पिकअप चालक के पास देसी शराब परिवहन करने के लिए कोई वैध अनुज्ञा पत्र भी नहीं पाया गया। जिस पर पुलिस जाति ने पिकअप चालक रामेश्वर पिता प्रहलाद नगर निवासी सादियाखेड़ी थाना चेचट जिला कोटा हाल निवासी खड़ा गणेशजी भीमपुरा को को गिरफ़्तार कर प्रकरण दर्ज़ कर घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप को भी जब्त किया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…