बदलते शैक्षणिक परिद्रश्य में ई-कंटेन्ट का है बड़ा महत्वः राजकुमार शर्मा
चित्तौड़गढ़़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, में प्राचार्य राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत करने के लिए नवीनतम डिजिटल टूल्स का उपयोग करना है और यह प्रशिक्षण शिक्षकों को डिजिटल सामग्री का निर्माण करने में कुशल बनाएगा, जो शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। ईटी प्रभाग अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय के साथ शैक्षणिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आ रहा है। इसमें ई-कंटेंट का भी बहुत महत्त्व है। नई शिक्षा नीति में शिक्षा के डिजिटलीकरण और गुणवत्ता को प्राथमिकता दी गई है। ई-कंटेंट न केवल छात्रों को शिक्षा का नवीन अनुभव प्रदान करता है बल्कि उनके समझने के कौशल को भी बढ़ाता है। डिजिटल युग में शिक्षकों के लिए यह आवश्यक है कि वे नए तरीकों को अपनाकर विद्याथिर्यों को आकर्षित कर शिक्षा को सजीव बना सकें। ई-कंटेंट के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि बच्चों के सीखने में रुचि भी बढ़ेगी और यह एक अहम कदम साबित होग। समापन कायर्क्रम के दौरान राज्य सन्दर्भ व्यक्ति अभिषेक चौधरी ने ई-कंटेंट निमार्ण के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देते हुए इसके फायदों के बारे में बताया। कायर्शाला में वीडियो, ऑडियो, सिमुलेशन, पॉडकास्ट, एनीमेशन, शिक्षा में आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस स्उंव डिजिटल टूल्स जैसे ई-कंटेंट का निमार्ण किया गया है। इस मौके पर अनिल चास्टा, जसवंत सिंह यादव, धमर्राज जाट, विजयराम चैधरी, गणेश दास साधु, जगदीश वैष्णव, योगेंद्र देव गौड़, गौरव विजय, दीप्ति चारण, सोनल ओझा, संध्या चारण, रुखसार बानू आदि सम्भागी उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*नारकोटिक्स का निरीक्षक व बिचौलिया रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार – Chittorgarh News*
नारकोटिक्स का निरीक्षक व बिचौलिया रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार
*सज्जनों की संख्या धर्म को बढ़ाती है: आचार्य श्री सुनील सागर – Chittorgarh News*
*साढ़े 10 ग्राम एमडीएमए मोली पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश – Chittorgarh News*
कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश