मालिया खेड़ा माइंस में हुआ 35वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन
निंबाहेड़ा। जे.के. सीमेंट वर्क्स की मालिया खेड़ा लाइमस्टोन माइन्स में भारतीय खान ब्यूरो के तत्वावधान में 10 से 16 नवंबर के बीच चलने वाले 35वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खान ब्यूरो द्वारा गठित दो निरीक्षण दल के सदस्यों, निंबाहेड़ा एवं मांगरोल यूनिट के यूनियन प्रतिनिधियों, जे.के. आईटीआई के छात्र- छात्राओं तथा जे.के. सीमेंट की अधिकृत सभी खदानों के कर्मचारियों की उपस्थिति में मालिया खेड़ा माइंस के प्रांगण में किया गया। इस समारोह में सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर भारतीय खान ब्यूरो द्वारा प्रथम निरीक्षण दल के संयोजक दिलीप पोखरना एवं टीम के सदस्य मेघाराम परमार, संजीव कुमार शर्मा तथा दूसरे निरीक्षण दल के संयोजक बनवारी लाल शर्मा एवं टीम के सदस्य उपेंद्र टोटामल्ला तथा कुणाल जोशी, यूनियन प्रतिनिधि मांगरोल सत्यनारायण मेनारिया, जे.के. सीमेंट के माइंस प्रमुख यतेंद्र शर्मा, मालिया खेड़ा लाइमस्टोन माइन्स के वरिष्ठ महाप्रबंधक (माइंस) दिलीप कुमार धाकड़, वरिष्ठ महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) अमरजीत चक्रवर्ती, टीलाखेड़ा लाइमस्टोन माइन्स के महाप्रबंधक (माइंस) रमेश चंद्र व्यास एवं जे.के. सीमेंट लाइमस्टोन माइन्स के उप महाप्रबंधक लाल सिंह पोखरना, एवं कारुण्डा माइंस के उप महाप्रबंधक पीयूष कुमार आमेटा, उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मालिया खेड़ा माइंस के मैकेनिकल इंजीनियर पीयूष कुमावत द्वारा सभी को पर्यावरण की शपथ दिलवा कर तथा जे.के. आईटीआई के छात्र-छात्राओं द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत करके की गई। माइंस के विभिन्न कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर नाट्य प्रस्तुति दी गई। साथ ही अन्य कर्मचारियों ने कविता प्रस्तुत कर जल संरक्षण का भी संदेश दिया। जे.के. सीमेंट निंबाहेड़ा एवं मांगरोल के खदान प्रमुख यतेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में जे.के. सीमेंट की सभी माइंस द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों के बारे में बताया एवं साथ ही उन्होंने माइंस प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो वर्षा जल एवं भूमिगत जल का एकत्रीकरण कर आसपास के तालाबों, कुएं एवं बावरी का पुनर्भरण करने की जो पहल है वह बहुत ही सराहनीय है। निरीक्षण दल के प्रमुख दिलीप पोखरना ने माइंस के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक की सराहना की एवं उन्होंने भारतीय खान ब्यूरो द्वारा आयोजित किए जा रहे इस खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के महत्व के बारे में भी बताया। मालिया खेड़ा माइंस के वरिष्ठ महाप्रबंधक दिलीप कुमार धाकड़ ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण सुरक्षा एवं उसके रख रखाव के बारे में बताया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*थप्पड़ कांड के बाद चित्तौड़गढ़ में आर ए एस अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल – Chittorgarh News*
थप्पड़ कांड के बाद चित्तौड़गढ़ में आर ए एस अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल
*बदमाशों ने व्यवसाई की गाड़ी रुकवा मारी गोली पुलिस जुटी जांच में – Chittorgarh News*
बदमाशों ने व्यवसाई की गाड़ी रुकवा मारी गोली पुलिस जुटी जांच में
*हर क्षण को आनंद के साथ जीना चाहिए: योग गुरू – Chittorgarh News*
*सरकारी भूमि से हरे पेड़ पौधों को काटने पर दिया ज्ञापन – Chittorgarh News*
*नरेश मीणा समर्थकों ने हाईवे जाम किया, एसपी की गाड़ी तोड़ी, सैकड़ों वाहन फूंके – Chittorgarh News*
नरेश मीणा समर्थकों ने हाईवे जाम किया, एसपी की गाड़ी तोड़ी, सैकड़ों वाहन फूंके
*अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का महा अधिवेशन की तैयारियां प्रारम्भ – Chittorgarh News*
अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा का महा अधिवेशन की तैयारियां प्रारम्भ
*कार से 45 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार, एक भाग निकला – Chittorgarh News*
कार से 45 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार, एक भाग निकला