On the occasion of Gopasthami, cows were fed 1 quintal of Rave porridge and green fodder in the Gaushala
चित्तौड़गढ़। हरि बोल प्रभातफेरी गांधीचौक शहर से भगवान का कीर्तन भजन करते हुए गांधीनगर गौशाला में गायों को एक क्विंटल रवे की लापसी व हरा चारा खिलाकर प्रभातफेरी का समापन किया गया।
प्रभातफेरी के अध्यक्ष भगवानलाल काबरा, अजय कुमार नेपाली, पूर्व पार्षद नंदलाल चांवला, धन्नालाल गुर्जर, वासुदेव सिन्धी, सुरेश तम्बोली, सत्यनारायण शर्मा, प्रहलाद राय सोडानी, बालमुकुन्द पटवा, बंशीलाल छीपा, रतन भोई, जानकीलाल सोनी, कन्हैयालाल देवपुरा, अनिल चण्डक, राजु सुराना, पार्वतीदेवी तोषनीवाल, चन्दादेवी मुन्दडा,अणछीबाई चांवला, लाली शर्मा, दुर्गाकंवर, मोहन बाई जोशी, रतनदेवी सोडाणी, विमलाबाई मराठा, मुन्नादेवी सुखवाल, रेखा सोनी, मुन्नाबाई सोनी, ताराबाई पटवा, निर्मला सोनी, सुशीला कुमावत, गटुबाई अहीर, अणछीबाई कुमावत, लीलादेवी गुजराती मोची, सुन्दरबाई टेलस, लीला कुमावत, सावित्री पटवा, फुलादेवी सोनी, नागराज कंवर, देवबाई शर्मा आदि प्रभातफेरी के दौरान उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*प्रभु सांवलिया सेठ की प्रति प्रतिमा ले जाना निषेध – Chittorgarh News*
*मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपन किए जाने एवं संशोधन का कार्य 9 से – Chittorgarh News*
मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपन किए जाने एवं संशोधन का कार्य 9 से
*जिला कलक्टर ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समाधान पर शीघ्र कार्यवाही करने सहित आवश्यक निर्देश दिए – Chittorgarh News*
जिला कलक्टर ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समाधान पर शीघ्र कार्यवाही करने सहित आवश्यक निर्देश दिए
*पर्यटकों की नाराजगी पर जागा प्रशासन, सफाई व्यवस्था सुचारू करने के दिए निर्देश – Chittorgarh News*
पर्यटकों की नाराजगी पर जागा प्रशासन, सफाई व्यवस्था सुचारू करने के दिए निर्देश