Traders are angry with the double standards of the city council on encroachment, years old drinking water stall is in the grip of encroachment
शहर में अतिक्रमण हटाने के बाद जिम्मेदार बने अब अनजान
चित्तौड़गढ़। शहर में नगर परिषद के द्वारा दीपावली से पूर्व पुलिस विभाग के सहयोग से सुगम यातायात हेतु अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का अभियान चलाया गया था, लेकिन इसमें नगर परिषद का दोहरा मापदंड देखकर कई व्यापारियों में आक्रोश है। नगर परिषद के द्वारा एक तरफा कार्रवाई का विरोध चारों ओर मुखर हो रहा है। हालांकि चित्तौड़गढ़ शहर अब राम भरोसे ही चल रहा है।

पुलिस विभाग और नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ता के द्वारा दीपावली से पूर्व व्यापारीयो से समझाईश कर यातायात की सुगम व्यवस्था करने हेतु शहर सहित उपनगरीय क्षेत्र में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया और अतिक्रमण हटाया भी गया था। लेकिन नगर परिषद के अतिक्रमण दल द्वारा कई जगह टपरी, केबिन, स्टॉल, कुर्सियां, होर्डिंग बोर्ड हटाए गए, लेकिन कई स्थानों पर केबिन कुर्सियां अतिक्रमण को नहीं हटने से कई व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला रहा है। इस तरह की कार्रवाई को शहरवासी एक तरफा कार्यवाही बता रहे हैं और लोगों में आक्रोश है।
साथ ही शहर के रेलवे स्टेशन में भी इस तरह का ही वाकिया देखने को मिला नगर परिषद के अतिक्रमण रास्ते के द्वारा अवैध केबिन को हटाया गया, लेकिन कई समय से रेलवे स्टेशन पर वर्षों पुराने प्याऊ के बाहर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा किया गया। अतिक्रमण नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ता दल को दिख तो गया लेकिन अतिक्रमण दस्ता प्रभारी के द्वारा सिर्फ सब्जी विक्रेताओं को यहां से अतिक्रमण हटाने की सिर्फ चेतावनी ही दी गई, अतिक्रमण प्रभारी के द्वारा दी गई चेतावनी के बावजूद भी बरसों पुराने प्याऊ के बाहर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा अतिक्रमण ज्यों का त्यों बना हुआ है, साथ ही यहां एक सब्जी विक्रेता के द्वारा तो बड़ी पेटी लाकर ही स्थापित कर दी गई है, सब्जी विक्रेताओं के द्वारा इस स्थान को कब्जा करने की साजिश की जा रही है। साथ ही सब्जी विक्रेताओं के द्वारा प्याऊ के आगे पक्का निर्माण कर प्लेटफार्म भी बना दिया गया है। जिसके कारण सड़क छोटी हो गई है, रेलवे स्टेशन के बाहर आने वाले पर्यटकों को प्याऊ नजर ही नहीं आता और पर्यटक पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकते हैं और उन्हें दुकानों में होटल में जाना पड़ता है जिसकी वजह उनकी जेब खाली होती है।
साथ ही इन सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण के बाद सब्जी लेने के ग्राहक वहां अपना वहीं खड़ा कर देते हैं तो जाम की स्थिति पैदा होती है। सड़क पर इस तरह के पक्के निर्माण को अगर नगर परिषद हटा दे तो यहां जाम लगने से यातायात विभाग को निजात मिलेगी।
स्टेशन पर सब्जी विक्रेताओं की वजह से लगता है जाम
चित्तौड़ रेलवे जंक्शन के ठीक सामने वर्षों पुराने बने पानी के प्याऊ के पास अवैध रूप से बैठे सब्जी विक्रेताओं द्वार अतिक्रमण किया हुआ है, यहां सब्जी लेने के लिए सड़क पर ही लोग अपने वहां खड़े कर सब्ज़ी लेने लग जाते है जिसके कारण दिनभर और खास तौर पर शाम के समय जाम की स्थिति बनी हुई रहती है और रेलवे स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसकी कोई सुध लेता नजर नहीं आता जिससे चित्तौड़गढ़ की छवि धूमिल होती हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…
*हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली पर्व श्रृद्धा के साथ गोवर्धन पूजा सम्पन्न – Chittorgarh News*
हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली पर्व श्रृद्धा के साथ गोवर्धन पूजा सम्पन्न
*सीमेंट की आड़ में डोडा चुरा तस्करी, एक गिरफ़्तार ट्रेलर जब्त किया – Chittorgarh News*
सीमेंट की आड़ में डोडा चुरा तस्करी, एक गिरफ़्तार ट्रेलर जब्त किया
Post Views: 27,779