पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप आज

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में चतुथर् स्ट्रोंग मेन व तृतीय स्ट्रोंग वुमन ऑफ़ इन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आज चामटी खेड़ा स्थित वृंदावन गाडर्न में आयोजित किया जाएगा। रवि बैरागी ने बताया कि चैम्पियनशिप मुख्य संरक्षक विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में होगी। इस प्रतियोगिता में 2 सौ से अधिक जिले भर के महिला, पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ी आगामी 18 व 19 मार्च को जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रत्येक केटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं सहित टीम विजेताओं को नगद पुरस्कार और ट्राॅफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह जिले का अभी तक का सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी। मुकेश नाहटा, रवि विराणी, दिलीप कुमार टेलर द्वारा तैयारियाँ की जा रही है। प्रतियोगिता में वाईस प्रेसीडेंट रामनरेश गाडरी, संदीप पंवार, अनिल वैष्णव, हिमांशु यादव, ललित कुमार तेली, शिवलाल भोई, सुमित मराठा, योगेश धोबी, नयन रायका, दीपक ओझा, सुरेश कीर, विजय सिंह राठौड़, मयंक सोनी, मनीष सुरलिया, रंजीत राॅय, यश मराठा आदि का सहयोग रहेगा।

Leave a Comment