Exciting matches in night cricket competition at Chittorgarh
चित्तौड़गढ़।(इलियास मोहम्मद) शहर के महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज मैदान पर चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सभी लीग मैच पूरे हुए।
आयोजन सचिव प्रशान्त चौधरी ने बताया की शुक्रवार को ग्रुप ए के अंतिम लीग मैच पूरे होने के बाद तीन टीम सेमी फ़ाइनल के लिए घोषित हुई पहली टीम दीवाना क्लब दूसरी टीम एम एन सी सी तीसरी टीम फोर्ट नारेला शनिवार को सेमी फ़ाइनल होगा शुक्रवार को हुए ग्रुप बी में से चार मुकाबले हुए पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एम सी सी की टीम मात्र 75 रनों पर ऑल आउट हो गई, आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिवाना क्लब ने मैच को 8 ओवर में ही समाप्त कर दिया।

दूसरे मैच में एम एन सी सी ने डोरिया टीम को एक कड़े मुकाबले में हराया पहले खेलते हुए एम एन सी सी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 128 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने उतरी डोरिया टीम से अच्छी शुरुवात की, कप्तान शाहरूख ने शानदार खेल दिखाते हुए 42 रन बनाये किंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। तीसरे मुकाबले में याराना सुपर इलेवन ने यू सी सी को हराकर प्रतियोगिता में जीत से अपना खाता खोला याराना सुपर टीम ने पहले खेलते हुए 110 रन बनाए यू सी सी की टीम से भी बढ़िया शुरुआत करते हुए लक्ष्य का पीछा करना चाहा लेकिन कप्तान शशांक के रन आउट होने ने टीम पर प्रेशर बढ़ गया और लगातार विकेट खोने से लगातार तीन हार से यू सी सी प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

मैच के दौरान संरक्षक मुकेश नाहटा,पवन शर्मा, अध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय, कार्यक्रम संयोजक भेरूलाल शर्मा, अमन गौड़,कमलेश सुवालका, पिंटू शर्मा, मुकेश सेन, अक्षय शर्मा, रितिक ओझा, सैमुअल दास, सतीश मराठा, कालू अहीर, उदय अहीर, रमेश जाट, उदय सेन, मोहम्मद आमीर, गोपाल बंगाली ,मिथिलेश सुखवाल आदि खिलाड़ी, क्रिकेट प्रेमी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह खबरें भी पढ़ें
*पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह की जयंती और पुष्पांजलि की अर्पित – Chittorgarh News*
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह की जयंती और पुष्पांजलि की अर्पित
*मरजीवी में रात्रि चौपाल का आयोजन – Chittorgarh News*
*दुर्ग भ्रमण कर अभिभूत हुई कंगना रनौत – Chittorgarh News*
*निकुंभ और निम्बाहेड़ा में औचक निरीक्षण कर लिये नमूने – Chittorgarh News*
*ट्रक में तस्करी करते एक गिरफ़्तार 89 किलो डोडा चूरा ज़ब्त – Chittorgarh News*
Post Views: 6,097