Helicopter flew over the city without permission
चित्तौड़गढ़। विश्व विख्यात चित्तौडग़ढ़ दुर्ग पर रविवार दोपहर पुलिस और प्रशासन की जानकारी व स्वीकृति के बिना एक निजी कम्पनी का हेलीकॉप्टर करीब तीन चक्कर लगा कर वापस उदयपुर की ओर रवाना हो गया। वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल विश्व विख्यात चित्तौडग़ढ़ दुर्ग की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे शहर और दुर्ग पर बिना अनुमति उड़ रहे हेलिकॉप्टर के रुप में सामने आई। किसी निजी कम्पनी का एक हेलीकॉप्टर करीब 20 मिनट तक शहर और दुर्ग पर मंडराता रहा, दुर्ग के तीन चक्कर लगा कर यह हेलीकॉप्टर उदयपुर की ओर जाता दिखाई दिया। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रुम से जानकारी लेने पर वहां हेलीकॉप्टर के संबंध में पूर्ण अनभिज्ञता जताई गई। ऐसे में वर्ल्ड हेरिटेज दुर्ग की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला मुख्यालय पर एक हेलीकॉप्टर के बिना प्रशासन की जानकारी में आए उड़ान भर कर लौट जाना कभी गंभीर घटना का कारण भी बन सकता है।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
*हर्षोल्लास से मनाया दशहरा पर्व, मुख्य समारोह बना औपचारिकता – Chittorgarh News*
https://www.chittorgarhnews.in/?p=11728
*संघ ने निकाला विशाल पथ संचलन – Chittorgarh News*