दुर्गाअष्टमी पर रूमझूम गरबा द्वारा माँ जगदम्बा के दरबार में किये 501 दीप प्रवज्जलित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

On Durga Ashtami, 501 lamps were lit in the court of Maa Jagdamba by Rumjhoom Garba 

मातृशक्ति ग्रुप की वीरांगनाओं द्वारा तलवार के साथ किया गरबा

चित्तौड़गढ़। शहर के चन्देरिया पुलिस थाने के पीछे स्थित किर्ती नगर उद्यान में हो रहे नवरात्रि गरबा महोत्सव ‘‘रूमझूम’’ में दुर्गाअष्टमी महापर्व पर माँ जगदम्बा के दरबार में 501 दीप प्रवज्जलित किये गये। गरबा मण्डल प्रवक्ता विनोद पाणखाणिया ने बताया कि दीप प्रज्जवलन के कार्यक्रम हेतु गरबा परिसर में त्रिशुल, स्वस्तिक एवं जय माता दी की रंगोली बनाई गई। सोसायटी के प्रत्येक घर से माताऐं थाली में दीपक लेकर आयी जिन्हे रंगोली के चारो और सजाया गया। दिशा प्रजापत के दीप ज्योतिः मन्त्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम प्रांरभ हुआ जो लगभग 20 मिनिट चला। इस दौरान दिशा प्रजापत द्वारा सतत् दृर्गासप्तशदी के मंत्रोचार का वाचन किया गया। इसके पश्चात नरेन्द्र प्रजापत द्वारा ‘‘राधा कृष्ण कृपा कटाक्ष पाठ’’ का वाचन किया गया। गणपति वन्दना खुशबू साहू एवं माता की स्तुती दिशा प्रजापत द्वारा की गई। इसके पश्चात गरबा प्रांरभ हुआ। मातृशक्ति ग्रुप द्वारा हाथो में तलवार धारण किये हुए विशेष प्रस्तुती दी गई। इसके पश्चात वीर-वीरांगना ग्रुप द्वारा शुद्व गुजराती संस्कृति पर आधारित 12 गरबे की संयुक्त प्रस्तुती दी गई। अन्य गरबा मण्डल से बिल्कुल अलग गरबे में दो ताली, तीन ताली, सिक्स स्टेप, 13 स्टेप, टिटोडा, डाकला, मैयारन, गौवालियो, रूमझूम इत्यादि गरबें प्रतिदिवस किये जाते है। दशहरे के दिवस दोपहर 12 बजे सोसायटी के युगल दम्पत्तियों द्वारा सामुहिक हवन किया जायेगा। उसके पश्चात माता की प्रतिमूर्ती को विसर्जन हेतु बेड़च नदी घाट पर ले जाया जायेगा।

यह खबरें भी पढ़ें…

*सरस मावा 5 एवं 10 किलो के पैक में उपलब्ध – Chittorgarh News*

सरस मावा 5 एवं 10 किलो के पैक में उपलब्ध

*कब्रिस्तान में कब्र से छेड़छाड़ का मामला आया सामने – Chittorgarh News*

कब्रिस्तान में कब्र से छेड़छाड़ का मामला आया सामने

*सदस्यता अभियान को गति देने के लिए घोसुंडा मंडल में हुई बैठक – Chittorgarh News*

सदस्यता अभियान को गति देने के लिए घोसुंडा मंडल में हुई बैठक

*आगामी अफीम नीति में पुराने कटे हुये पट्टे भी हो बहाल: सांसद जोशी – Chittorgarh News*

आगामी अफीम नीति में पुराने कटे हुये पट्टे भी हो बहाल: सांसद जोशी

*विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित – Chittorgarh News*

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

 

Leave a Comment