दीपक सालवी बने ‘‘जयकारा मेवाड़ डांडियॉ कींग’’ नवरात्र के अन्तिम दिन ग्रूप गरबा रास डांडिया फ्री स्टाइल गरबा रास सहित ठेरो प्रतियोगिता ‘‘जयकारा’’ में

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

दीपक सालवी बने ‘‘जयकारा मेवाड़ डांडियॉ कींग’’
नवरात्र के अन्तिम दिन ग्रूप गरबा रास डांडिया फ्री स्टाइल गरबा रास सहित ठेरो प्रतियोगिता ‘‘जयकारा’’ में

चित्तौडगढ। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 में उमडा अपार जनसमुह डांडियॉ का आकर्षण देखते ही बन रहा।

मेवाड महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार रंग बिरंगे कपड़ो मे सज धज गुजराती, काठिवाडी, डेªसों के साथ चेहरे पर टेटू लगाए सिर पर स्पेशल डिजाइन की गए। ताज पगडी पहने चलो बुलाया आया है, सबसे बडा तेरा नाम, आदि भक्तिमय गीतों पर मेवाड डांडिया किंग प्रतियोगिता मे जब 600 से ज्यादा युवा डांडियों की थाल पर झूमे पुरा पाण्डाल कह उठा वाह-वाह। साथ मे श्रोता भी अपने आप को थिरकने से रोक नही पाए।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद मल्होत्रा एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीलाल पोखरना, कुचीना किचन एप्लायंश के राजस्थान हेड गोविन्द बुरडक, एमटीए सुपर मार्केट के कमल मुन्दडा, माइन्ड जोन एकेडमी के आदित्य शुक्ला, सी.के. होण्डा से मनोज पारीक, व्यवसायी शिव थे जबकि मेवाड डांडियॉ कींग प्रतियोगिता के निर्णायक चितौड आर्ट सोसायटी भीलवाडा से कोरियोग्राफर वन्दना कंवर चौहान, अल्का तोतला, नीलम बांगड थे।

मेवाड महोत्सव समिति की उपाध्यक्ष अभिषक श्रीमाल एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने बताया कि मेवाड डांडियॉ कींग प्रतियोगिता में प्रथम दीपक सालवी, मेवाड़ डांडीयां कींग बने समिति की ओर से ब्लेक केट, कुचामन किचन एप्लायंस की ओर से बडा गिफ्ट हेम्पर, फेन्सी डांडियॉ और दुप्पट्टा पहना ‘‘जयकारा मेवाड डांडियॉ कींग’’ के खिताब से नवाजा गया। जबकि द्वितीय विकास कुमार , तृतीय माधव माहेश्वरी, रनर अप-सन्दीप बसेर, कोशल विजयस, राहुल मालवी, गोपाल न्याति, सन्नी सुखवाल, विकास गंगवाल, मनीष बांगड, पुष्कर भोजवानी, कार्तिक सिंह, विशाल अहीर, एवं सांत्वना यश टेलर, गौरव नवाल, मनीष वेद, आशीष मालवी, विमल ईनाणी, हिमांशु वैष्णव, पियुष वैष्णव, हनुमान शर्मा, बलजीत सिंह, अमित नाराणीवाल को समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं उपस्थिति अतिथियों ने पारितोषिक प्रदान किये।
अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी, बन्टी शर्मा, अभिषेक मुन्दडा, अंकित लढ्ढा, महेन्द्र राजावत, भावेश समदानी, दिनेश कुमावत, हिमांशु जाजु, आयुष माहेश्वरी, हर्षवर्धन सिंह चौहान, अर्पित छीपा, बादल शर्मा, हिमांशु बनवार, दीपक शर्मा, यश टेलर, अमित सोमानी, अनुराग बांगड, पूर्वा वीरवाल, आरती सोडानी, पिंकी सोमानी, राधिका बाहेती, वन्दना कुमावत, वन्दना भूतडा, रेखा समदानी, दीप्ती समदानी, राधा काबरा ने स्वागत अभिनन्दन कर प्रतिक चिन्ह भेंट किया।
मेवाड महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरना एवं जया तोषनीवाल के अनुसार जयकारा-2024 मे अन्तिम दिन शुक्रवार को ग्रूप गरबा रास, फ्री स्टाइल गरबा, सहित ढेरो प्रतियोगिता आयेाजित की जाएगी। ग्रूप गरबा रास प्रतियोगिता मे 6-8-10 के ग्रूप मे रंग बिरंगे परिधान मे भाग ले सकेगें। ऐसे ही फ्री स्टाइल गरबा रास प्रतियोगिता मे गुजराती, बंगाली, राजस्थानी आदि वेशभूषा मे सजधज कर हाथ से गरबा, डान्स, मस्ती के साथ माता की भक्ति करेगें। विजेताओं को बम्पर पुरूस्कार दिये जाएंगे।
मेवाड महोत्सव समिति के मन्दिर व्यवस्था प्रमुख ओम सुखवाल एवं नरेश बाहेती के अनुसार जयकारा 2024 मे नौ ही दिन प्रसाद आयोजन किया गया। गुरूवार 200 किलो साबुदाने की सेगारी खिचडी का भोग लगा भक्तों मे वितरण किया। इसी तरह नवरात्र के अन्तिम दिन शुक्रवार रात्री को सामे की 250 किलो सेगारी खीर का भोग लगा पधारे सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

यह खबरें भी पढ़ें…

*आगामी अफीम नीति में पुराने कटे हुये पट्टे भी हो बहाल: सांसद जोशी – Chittorgarh News*

आगामी अफीम नीति में पुराने कटे हुये पट्टे भी हो बहाल: सांसद जोशी

 

*विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित – Chittorgarh News*

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

*जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति बैठक का हुआ आयोजन – Chittorgarh News*

जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति बैठक का हुआ आयोजन

*संस्कृति और परंपरा के निर्वहन की अनूठी मिसाल है अजोलिया के खेड़ा की 55 वर्षीय रामलीला – Chittorgarh News*

संस्कृति और परंपरा के निर्वहन की अनूठी मिसाल है अजोलिया के खेड़ा की 55 वर्षीय रामलीला

*7 करोड रूपये कीमत की एमडीएमए ड्रग्स जब्त – Chittorgarh News*

7 करोड रूपये कीमत की एमडीएमए ड्रग्स जब्त

*स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण की पात्रता में छूट की अधिसूचना जारी – Chittorgarh News*

स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण की पात्रता में छूट की अधिसूचना जारी

*हाई लेवल ब्रिज और डेलवास पुलिया हेतु स्वीकृतियां जारी – Chittorgarh News*

हाई लेवल ब्रिज और डेलवास पुलिया हेतु स्वीकृतियां जारी

*रबी गुण नियंत्रण अभियान मे सघन निरीक्षण अधिनियमों की पालना नहीं करने पर अनुज्ञा पत्र निलंबित, विक्रय पर रोक लगाई – Chittorgarh News*

रबी गुण नियंत्रण अभियान मे सघन निरीक्षण अधिनियमों की पालना नहीं करने पर अनुज्ञा पत्र निलंबित, विक्रय पर रोक लगाई

*गरबा उत्सव में पहली बार हुई राजपुती परिधान बणी-ढणी बाईसा गोरबंध प्रतियोगिता – Chittorgarh News*

गरबा उत्सव में पहली बार हुई राजपुती परिधान बणी-ढणी बाईसा गोरबंध प्रतियोगिता

 

Leave a Comment