चित्तौडग़ढ़। अपर जिला सेशन न्यायाधीश संख्या -3 के न्यायाधीश विनोद कुमार बैरवा ने सात वर्ष पूराने जानलेवा हमले के प्रकरण में चार आरोपियों को दोषी मानते हुए 5 साल के कारावास और 25-25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
अपर लोक अभियोजक -3 खुशनुद खान ने बताया कि 20 मई 2017 को सदर थाना चित्तौडग़ढ़ पर प्रकाश तेली पिता नानालाल तेली निवासी धनेत कला चित्तौडग़ढ़ ने राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय में एक रिपोर्ट इस आशय की दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई गणेश कुमार एवं उसका दोस्त शांतिलाल सालवी आरटीओ ऑफिस की तरफ से घर जा रहे थे। इसी दौरान डगला का खेड़ा निवासी रवि हरिजन पिता मूलचंद हरिजन, सूरज पिता मूलचंद हरिजन, प्रहलाद पिता देवीलाल हरिजन, विनोद पिता राजेश हरिजन, संदीप पिता रमेश हरिजन सहित उनके साथ अन्य व्यक्तियों ने दोनो पर लठ्ठ, सरिया, स्टिक आदि हथियारों से हमला कर दिया। जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो कर वहीं गिर गए। जिसकी सूचना पर पुलिस ने उन्हे एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस प्रकरण का अनुसंधान पूर्ण कर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में चालान पेश किया। जिसकी सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 12 गवाह और 24 दस्तावेज पेश किए गए। जिनके आधार पर न्यायाधीश विनोद कुमार बैरवा ने आरोपी रवि, सूरजमल, संदीप तथा प्रहलाद को दोषी मानते हुए धारा 307 के तहत 5-5 वर्ष का साधारण कारावास तथा 20-20 हजार रुपये जुर्माना, धारा 325 के तहत 2-2 वर्ष का साधारण कारावास तथा 5-5 हजार रुपये जुर्माना, धारा 323 के तहत तीन माह का साधारण कारावास तथा धारा 341 के तहत एक माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई।
Read this News also…
*माता के भजनों पर युवाओं ने देर रात तक खनकाये डांडिया – Chittorgarh News*
*निंबाहेड़ा से उदयपुर जाने के लिए रोड़वेज बस नहीं यात्रियों को मजबूरन निजी साधनों से जाना पढ़ता है उदयपुर – Chittorgarh News*
*सांसद और जिला कलक्टर ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया – Chittorgarh News*
सांसद और जिला कलक्टर ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया
*बेड टच की शिकायत के बाद शारीरिक शिक्षक को स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित – Chittorgarh News*
बेड टच की शिकायत के बाद शारीरिक शिक्षक को स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित
*पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की बड़ी बहन का हुआ पैतृक गांव केसुंदा में अंतिम संस्कार – Chittorgarh News*
पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की बड़ी बहन का हुआ पैतृक गांव केसुंदा में अंतिम संस्कार
*बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले छीनी सोने की चैन, दिन दहाड़े चैन स्नेचिंग की वारदात – Chittorgarh News*
बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले छीनी सोने की चैन, दिन दहाड़े चैन स्नेचिंग की वारदात
*चांद रात पर दर्शन के लिए उमड़े जायरीन – Chittorgarh News*