चांद रात पर दर्शन के लिए उमड़े जायरीन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर चन्द्र दर्शन के मौके पर उमड़े जायरीन। जुम्आ की नमाज मे हजारो लोगो ने की नमाज अदा।


दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार रबिउल आखिर माह की चाँद रात पर आशिके दीवाना का जन सेलाब उमड पडा। हजारो लोगो ने नमाजे जुम्आ अदा की। शाम को चिराग बत्ती के समय फातिहा ख्वानी मे मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ की तो आमीन-आमीन की सदाओ से दरगाह परिसर गूंज उठा। व दिन-भर महफिले मिलाद के बाद कव्वाल हज़रात ने बारी-बारी से अपने कलाम पेश किए। दरगाह कमेटी की तरफ से छाया-पानी का माकूल इंतजाम किया गया।

Leave a Comment