Decisions in the interest of society were taken in the meeting of Banjara Samaj
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय बंजारा सेना के बेनर तले मेड़ीखेड़ा गांव स्थित माता सगरा रानी स्थल पर जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल बंजारा के सानिध्य में समाज की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में समाजहित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें समाज में फैली कुरूतियों को समाप्त करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, राजनीतिक क्षेत्र में समाज के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने, सरकारी स्तर पर समाज की मूलभूत आवश्यकताओं की मांगों को पूरजोर तरीके से उठाकर उनकी पूर्ति करवाने, कल्याण बोर्ड की स्थापना करवाने सहित कईं विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिये और जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
बैठक में एडवोकेट राजूलाल बजांरा, राजस्थान महामंत्री वकीलसिंह, वार्ड पंच राहुल, तहसील अध्यक्ष तुफान, सचिव शंकरलाल, पूरण, विक्रम, प्रकाश, दीपक, अनील, देवीलाल, मिलन, अरविन्द, दिनेश बंजारा सहित कईं बंजारा समाजजन उपस्थित रहे।