जल है अमृत की धारा, जल है हर जीवन का सहारा : चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Water is a stream of nectar, water is the support of every life: 305 District Chairperson Swati Gupta

चित्तौड़गढ़। इनरव्हील 305 डिस्ट्रिक चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता और सेक्रेटरी वर्षा शाह ने उदयपुर से लौटकर क्लब की कार्यकारिणी की बैठक ली, उन्होंने ने अध्यक्ष ऋतु भोजवानी, सेक्रेटरी ऋतु पोखरना, एडीटर ललिता जागेटिया, पूर्व अध्यक्ष उमा न्याती, उपाध्यक्ष सुमित्रा मानधाना, कोषाध्यक्ष आशा जैन, आईएसओ अंजली भारद्वाज को कार्य करने के दिशा निर्देश दिये।
इनरव्हील सदस्यों ने नोट किया कि रिठोला चौराहा नेशनल हाईवे पर चित्तौड़गढ़ का संकेतक चिह्न नहीं होने से कई यात्री भटकते हैं। अखबारों में भी कई बार प्रमुखता से खबर छपी है। यात्रियों की सुगमता के लिए चित्तौड़गढ़ के मार्ग को दर्शाने वाला एक साईन बोर्ड क्लब की ओर से लगवाया, जिसका अनावरण डिस्ट्रिक चेयरपर्सन ने किया।
क्लब की कॉर्डिनेटर और वरिष्ठतम सदस्य डॉ. सुशीला लड्ढा को इनरव्हील एजुकेशनिस्ट अवार्ड फॉर ईयर्स ऑफ डेडिकेशन एंड कमिटमेन्ट अवार्ड एसोसिएशन प्रेसीडेन्ट नेशनल रिप्रजेन्टेटिव सुनीता जैन की ओर से डिस्ट्रिक पर्सन व सेक्रेटरी ने प्रदान किया। इस अवसर पर सन् 2025-26 की अध्यक्ष सुनीता सिसोदिया, सचिव संगीता पलोड़ को माला पहनाकर डिस्ट्रिक चेयरमेन ने घोषणा की। चेयरमेन ने हर घंटे में अर्लाम के द्वारा पानी पीने के महत्व को समझाया और विद्यालयों में एक अभियान की तरह चलाने की सलाह दी।
लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले समर्पित कार्यकर्ता गोपाल वेद को क्लब द्वारा 4500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। तत्पश्चात् चित्तौड़गढ़ की बेटी कोमल की स्टाल का उद्घाटन किया और उसे 5100 रुपये की आर्थिक मदद भी क्लब द्वारा दी गयी। कई सदस्याओं ने दैनिक आवश्कतामंद मातृ-पितृ विहिनी होने से उपयोग की वस्तुओं की खरीददारी भी की।
अध्यक्ष ़ऋतु भोजवानी, सचिव ऋतु पोखरना ने क्लब की सभी गतिविधियों में सदस्याओं एवं रोटरी बन्धुओं के सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*आईपीएल की तर्ज पर रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतयोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ – Chittorgarh News*

आईपीएल की तर्ज पर रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतयोगिता 19 अक्टूबर से प्रारम्भ

Leave a Comment