Workshop on learning Gujarati Garba starts from today
चित्तौडगढ। मेवाड महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 के भव्य आयोजन की तैयारियो हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे कार्यकर्ताओं द्वारा निम्न सुझाव दिये गए जिसमें महेन्द्रसिंह राजावत द्वारा फ्री स्टाइल राउण्ड को पेरेलर बनाना, ज्योति तिवारी द्वारा प्रतियोगिताओ के विडियो एण्ड कन्टेन्ट पहले जारी करना, नरेश बाहेती द्वारा मंदिर का डेकोरेशन भव्य कराना, सरोज शर्मा द्वारा कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को रोजाना गिफ्ट देना, गोपाल पोरवाल द्वारा माताजी की प्रतिमा प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह मिट्टी की बनाना, डॉ. प्रतिभा तिवारी द्वारा प्रतियोगिता बेच देने का टाइमिंग ऑफ सिस्ट पहले से तय हो , बलजीत सिंग द्वारा प्रतियोगिता का बेच देते समय ड्रेसअप वालो को प्रथम राउण्ड मे वरीयता देना, मन्जु प्रजापत द्वारा बच्चो के लिए मिकी माउस लगवाना, रेखा समदानी द्वारा चटपटे व्यंजनो की स्टाल लगवाना और उसमे सेगारी आइटम ज्यादा रखवाना, ऋतु सोमानी द्वारा प्रतियोगिता के निर्णायक निष्पक्ष निर्णय देने वालों को बाहर से बुलवाना, बम्पर पारितोषिक देना आदि कई रोचक सुझाव आए।
समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी ने बताया कि आज दिनांक 25 सितम्बर से मेवाड महोत्सव समिति द्वारा 15 वर्ष से उपर युवतियां एंव महिलाओं को निःशुल्क गुजराती गरबा सिखाने हेतु महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे वर्कशाप प्रारंभ की जा रही है। वर्कशाप के लिए कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा, पिंकी सोमानी, रेखा समदानी, अनुराग द्विवेदी से संपर्क किया जा सकता है जबकि वर्कशाप के लिए जयराज सिंह, निखिल जैन, यश जैन, दिव्यांश शर्मा कोरियोग्राफी करेगें तथा वर्कशाप का समय सांय 4 से 7 बजे तक रहेगा।
समिति सचिव आशा पोखरना एवं उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल ने बताया कि सर्वसम्मती से इस बार कार्यक्रम रतन बाग की जगह श्रीनाथ गार्डन मे किया जा रहा है जिसमें एक लाख स्क्वायर फीट में भव्य पाण्डाल बनाया जाएगा तथा बम्पर पारितोषिक ईनाम वितरण किया जाएगा।
बैठक मे अध्यक्ष अनन्त समदानी, सचिव आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, संयोजक गोपाल भूतडा, ओमप्रकाश सुखवाल, बालमुकुन्द सोमानी, बन्टी शर्मा, गोपाल पोरवाल, नरेश बाहेती, दिनेश कुमावत, आशीष सोमानी, हनुमान, अभिनन्दन काबरा, अभिषेक मुंदडा, अभिमन्यु समदानी, अमित नाराणीवाल, भावेश समदानी, महेन्द्र सिंह राजावत, हिमांशु जाजु, आयुष माहेश्वरी, हर्षवर्धन सिंह चौहान, अर्पित छीपा, भरत आगाल, बलजीत सिंह, सन्नी सुखवाल, स्वेन्द्रपाल सिंह, बादल शर्मा, दीपक शर्मा, यश टेलर, अमित बालमुकुन्द सेामानी, अक्षत पोखरना, माधव माहेश्वरी, एवं महिला कार्यकर्ता रेखा समदानी, सीमा सुखवाल, सुनिता कोर सोनी, वन्दना भूतडा, भावना आगाल, डॉ. प्रतिभा तिवारी, ज्योति तिवारी, सीमा पोरवाल, वन्दना कुमावत, राधिका बाहेती, ऋतु सोमानी, कुसुम पटवा, मन्जु प्रजापत, सरोज शर्मा, रंजना मेनारिया, दीपिका मेनारिया, रंजना गदिया, अक्षिता गदिया, निकीता प्रजापत, खुश्बु बोहरा, प्रतिभा बल्दवा, प्रिया व्यास, अलिशा पोखरना, आरती सोडानी सहित 200 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*निंबाहेड़ा में सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल युक्त धुँए एवं अपशिष्ट जाने से जलाशयों के दूषित पानी से आमजन वंडर में – Chittorgarh News*
*विद्यालय निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वयं पोषाहार को जांचा – Chittorgarh News*
विद्यालय निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वयं पोषाहार को जांचा
*विपक्ष के नेता राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी खिलाफ दिया धरना प्रदर्शन, पीएम मोदी का जलाया पुतला – Chittorgarh News*
विपक्ष के नेता राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी खिलाफ दिया धरना प्रदर्शन, पीएम मोदी का जलाया पुतला
*लक्जरी कार में आए चोर दुकान का शटर तोड़ ले गए 4 लाख रु के चांदी के आभूषण – Chittorgarh News*
लक्जरी कार में आए चोर दुकान का शटर तोड़ ले गए 4 लाख रु के चांदी के आभूषण