District Collector inspected the Regional Transport Office
मासिक राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि को लेकर चर्चा की
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मासिक राजस्व प्राप्तियों में वृद्धि को लेकर चर्चा की। उन्होंने प्रवर्तन कार्यों में लगे कार्मिकों की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष जताया और अधिकारियों को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने राजस्व, स्टोर, टैक्स कलेक्शन, लाइसेंस शाखा सहित विभिन्न अनुभवों में पत्रावलियों का अवलोकन कर लाइसेंस पंजीकरण प्रक्रिया, वाहन पंजीकरण, टैक्स कलेक्शन आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से जुड़े कार्यों को शीघ्रता के साथ करने, कार्यालय में सफाई, सामान्य व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानेदेव विश्वकर्मा, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें….
*36 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*जेसीआई के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत दिया सीपीआर प्रशिक्षण – Chittorgarh News*
*ईद मिलादुन्नबी के मौके पर विशाल रक्तदान कैंप 13 को – Chittorgarh News*
*भादवा में सावन का अहसास, लगी बरसात की झड़ी – Chittorgarh News*