JCI’s weekly program begins
चित्तौड़गढ़। जेसीआई चित्तौड़ चेतक अध्यक्ष सीए बीके डाड ने बताया कि जेसीआई इंडिया के साप्ताहिक कार्यक्रम के पहले दिन के अंतर्गत पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिसमें उनके पूरे कार्यकाल के अनुभव को सभी सदस्यों के साथ साझा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम निदेशक प्रतीक काबरा व गौरव शर्मा ने बताया कि इस श्रृंखला में पूर्व संस्थापक सदस्य डॉ. आई एम सेठिया, अनिल सिसौदिया,नितेश सेठिया, परेश नागर,दीपक मिश्रा, पंकज भंडारी, श्रेयांश सिसोदिया, यश अग्रवाल, अनिल ईनाणी का सचिव अंकित पगारिया के साथ और महिला विंग चेयरपर्सन दीप्ति सेठिया और सचिव दिव्या जैन ने स्वाती छाजेड़, तुसिता सांखला, रेखा गिलुंडिया और वन्दना वजीरानी आदि सदस्यों का स्वागत किया। उनकी पूर्व की चुनौतीयो का अनुभव जाना और सभी ने इस साप्ताहिक कार्यक्रम के सम्मान किया जाने वाले प्रयासों को प्रोत्साहित किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…
*प्रेमी से मिलने में बाधा बनने वाले पति को पत्नी ने ही उतार दिया मौत के घाट, – Chittorgarh News*
प्रेमी से मिलने में बाधा बनने वाले पति को पत्नी ने ही उतार दिया मौत के घाट,
*सांवरियाजी में पार्किंग में सो रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला 9 घायल – Chittorgarh News*
सांवरियाजी में पार्किंग में सो रहे श्रद्धालुओं को कार ने कुचला 9 घायल
*विधायक आक्या के जन्मदिन पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम – Chittorgarh News*