चित्तौड़गढ़। मंडफिया गांव में स्थित प्रसिद्ध श्री सांवरियाजी मंदिर में आए दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को कार चालक ने कुचल दिया दुर्घटना में 9 जने घायल हुए है, जिनमें से पांच को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश इंदौर के बडगोडा, निवासी श्रद्धालु चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में स्थित सांवरिया मंदिर में दर्शन के लिए आए थे, रात्रि करीब 3 बजे वे पार्किंग में ही सो रहे थे, इसके बाद 3 े श्रद्धालु और आए जहां एक कर खड़ी थी दौरान एक महिला ने पार्किंग में खड़ी कर को हटाने के लिए कहां जिस पर एक युवक में ईको कार हटाने लगा लेकिन उससे नियंत्रित नहीं हुई और गफलत में पार्किंग में सो रहे इंदौर निवासी श्रद्धालुओं के पैरों पर चल गई जिसमें नौ श्रद्धालु घायल हुए जिन्हें मंडफिया स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, तीन के पैर में फ्रैक्चर होने से और दो के ज्यादा लगने से चित्तौड़गढ़ सांवरिया जी चिकित्सालय रेफर किया गया है इससे पूर्व वहा मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी मंडफिया थाना पुलिस को दी गई जहां थानाधिकारी शीतल गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंची कार चालक युवक को हिरासत में लिया गया। चालक युवक से आसपास के लोगों द्वारा मारपीट का प्रयास किया गया जिसे छुड़ाया गया था ।
यह खबरें भी पढ़ें…