जान जोखिम में डालकर श्रृद्धालु कर रहे धार्मिक यात्रा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Devotees are doing religious pilgrimage by risking their lives

चित्तौड़गढ़। भादवा माह में जिले के धामिर्क स्थलों सहित अन्य जिलों के धामिर्क स्थलों केे दशर्न के लिये बड़ी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचते है, लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर। शहर और हाईवे पर इन दिनों कई ट्रैक्टर और पिकअप चालक में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। अवैध रूप से संचालित वाहनों में बैठे दजर्नों महिला पुरुष और बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है, वहीं अन्य वाहनों के लिए भी दुघर्टना का कारण बन रहे हैं। प्रमुख धामिर्क स्थलों के लिए जाने वाले हजारों यात्री अपनी जान का जोखिम उठाते हुए ट्रैक्टर और पिकअप वाहनों में ठसाठस भरकर लंबी यात्राएं कर रहे हैं। इस तरह सैकड़ो व्यक्तियों के लिए खतरा बने इन वाहनों को रोकने के लिए जिम्मेदार विभाग भी लापरवाही दिख रहा है। जिला मुख्यालय के ही प्रमुख चैराहों से ट्रैक्टर और पिकअप वाहन यात्रियों को लेकर निकल रहे है, लेकिन यातायात पुलिस इस ओर आंखें मूंदे बैठी है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वषोर्ं में ऐसे वाहनों की दजर्नों दुघर्टनाओं में कई व्यक्ति जान गवा चुके हैं और बड़ी संख्या में घायल हुए। लेकिन इन दुघर्टनाओं लोगों की मनमानी और प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ती दिख रही है, जिससे अनजाने में ही लोग अपनी जान का खतरा मोल ले रहे है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*आदित्य सीमेंट प्लांट विस्तार को लेकर हुई जनसुनवाई, ग्रामीणों ने प्रदूषण, बेरोजगारी के उठाए मुद्दे – Chittorgarh News*

आदित्य सीमेंट प्लांट विस्तार को लेकर हुई जनसुनवाई, ग्रामीणों ने प्रदूषण, बेरोजगारी के उठाए मुद्दे

 

*42 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

42 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

*घर में सो रहे दादी पोते के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम – Chittorgarh News*

घर में सो रहे दादी पोते के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

*निजी बसों के चक्के जाम से हजारों यात्री हुए प्रभावित – Chittorgarh News*

निजी बसों के चक्के जाम से हजारों यात्री हुए प्रभावित

 

 

 

Leave a Comment