41 medals were decided in 16 events on the last day, Sri Ganganagar dominated the state
महाराष्ट्र के तनवीर ने स्ट्रांग मैन और सुष्मिता ने स्ट्रांग वूमेन का खिताब पाया
चित्तौड़गढ़। जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वेस्ट इंडिया सीनियर मेंस एंड वूमेन क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप- 2024 का समापन हुआ। अलग-अलग भार वर्ग की 16 स्पर्धाओं में 41 पदकों का फैसला हुआ। शहर के सांवरिया जी विश्रांति गृह में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम के बीच समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलू है। हार से निराशा की बजाय हमें और अधिक मेहनत के साथ जीत की सीख मिलती है।
एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रवि विरानी ने अंतिम दिन के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि पुरुष कैटेगरी के 59 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र के राहुल कुमार और बब्बन जोरे ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किया जबकि छत्तीसगढ़ के धनंजय कुमार यादव ने कांस्य पदक जीता। राजस्थान के योगेश यादव ने स्वर्ण और रजत पदक पाया। महाराष्ट्र के तनवीर मुस्तफा कोटवाल तथा राजस्थान के उमेश कुमार बुनकर स्ट्रांग मैन घोषित किए गए।
छत्रपाल सिंह और पायल राजस्थान के स्ट्रांग मैन और स्ट्रांग वूमेन
जिला सचिव रवि बैरागी ने 43 वीं राजस्थान स्टेट सीनियर मेंस एंड वूमेन इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि 49 किलो बार-बार में भीलवाड़ा के मनीष मंडोवरा, डीग के मयंक दागुर, जयपुर के सुरेश कुमार कुमावत, 66 किलो वर्ग में अजमेर के नितिन श्रीगंगानगर के दुर्गेश सोलंकी और जसपाल सिंह, 74 किलो में उदयपुर के हिमांशु जोधपुर के अवधेश सांखला तथा श्रीगंगानगर के विष्णु जोशी, 83 किलो वर्ग में अजमेर के क्षेत्रपाल सिंह श्रीगंगानगर के चिराग शर्मा तथा जोधपुर के सुनील गुजराती, 93 किलो वर्ग में श्रीगंगानगर के युरेंद्र कुमार, जोधपुर के देवेंद्र सांचौरा और श्रीगंगानगर के मनदीप सिंह, 105 किलो वर्ग में योगेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार और जयपुर के राज सोनी ने क्रमश स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
हार में ही छुपा है जीत का राज- आक्या
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलू है। हार से निराशा की बजाय हमें और अधिक मेहनत के साथ जीत की सीख मिलती है। समारोह के विशिष्ट अतिथि सीए संस्थान के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मुंदडा , बद्री लाल जाट पूर्व विधायक, डॉ शिवदयाल व्यास महाराणा प्रताप लॉ कॉलेज, प्रदीप लड्ढा एसोसिएशन के जिला चैयरमेन, रवि विराणी अध्यक्ष, रवि बैरागी सचिव उपस्थेथित रहे। अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में विनोद साहू सेक्रेटरी राजस्थान, अनिल ईनाणी, पूरण सिंह राणा, शम्भू जाट, भवर सिंह चौहान, ओम शर्मा, नवीन पटवारी, खुशपाल सिंह नरधारी, दिलीप टेलर आदि भी मौजूद रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*जमीन विवाद को लेकर शिक्षको के साथ मारपीट – Chittorgarh News*
*शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा बना जी का जंजाल – Chittorgarh News*
*7 राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया पावर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज होगा समापन – Chittorgarh News*
7 राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया पावर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज होगा समापन
*एंबुलेंस की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी, सवा करोड़ का डोडा चूरा जप्त, आरोपी फरार – Chittorgarh News*
एंबुलेंस की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी, सवा करोड़ का डोडा चूरा जप्त, आरोपी फरार
*फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का मास्टर माईड एंव फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला ई-मित्र संचालक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*चित्तौडगढ़ जिले को डार्क जोन से निकाले जाने की सख्त आवश्यकता: आक्या – Chittorgarh News*
चित्तौडगढ़ जिले को डार्क जोन से निकाले जाने की सख्त आवश्यकता: आक्या
*तिपहिया ऑटो यातायात नियमों को दिखा रहे ठेंगा, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग मौन – Chittorgarh News*
तिपहिया ऑटो यातायात नियमों को दिखा रहे ठेंगा, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग मौन
और भी खबरें पढ़ने के लिए अभी विजिट करें:
www.chittorgarhnews.in
आपके अपने चैनल चित्तौड़गढ़ News को यूट्यूब पर सब्सक्राइब का विडियोज और खबरों को देखें..
लिंक पर क्लिक कर यूट्यूब चैनल पर जाएं…
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014?si=-EMLlDuxmvVxJLaE
फेसबुक और एक्स पर भी चित्तौड़गढ़ news पेज को फ़ॉलो करके आप खबरें पा सकते है।
धन्यवाद…