सावन की झड़ी के बीच हरियाली अमावस्या पर्व पर उमड़ा जन सैलाब

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Amid the rains of Sawan, a huge crowed gathered on the occasion of Hariyali Amavasya festival in chittor.

चित्तौड़गढ़। सावन मास के प्रथम त्यौहार के रूप में हरियाली अमावस्या पर्व को जिले के हजारों लोगों ने सावन की झड़ी के बीच उत्साह के साथ मनाया। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्ग पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रविवार को सवेरे से ही मेलार्थियों का रेले के रूप में आना प्रारम्भ हो गया जिनकी दिनभर भीड़़ बढ़ती रही, दुर्ग के विजय स्तम्भ, कालिका माता, नीलकण्ठ महादेव, कीर्ति स्तम्भ, पद्मिनी महल, कुंभामहल सहित अन्य स्मारकों के परिसर में भी बड़ी संख्या में लोग सामूहिक गौठ करते देखे गए। वहीं दुर्ग भ्रमण के लिए आये देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी हरियाली अमावस्या के पर्व पर लोगों की भारी भीड़ और उत्साह को देखना मिला। हालांकि इस वर्ष बरसात कम होने से नदी नाले, बांध, तालाबों में पानी की कमी लोगों को खासी खली, लेकिन पिछले दो दिनों से कभी हल्की तो कभी तेज सावन की झड़ी के कारण मौसम सुहावना होने के साथ ही बौछारों ने लोगों को भिगो दिया, जिससे सभी का मन प्रसन्न नजर आया। दुर्ग पर उमडी भीड़ के अनुरूप पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये थे जिसके फलस्वरूप दुर्ग के प्रथम प्रवेश द्वार पाडनपोल के बाद वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा देने से दुर्ग पर जाने वाले हजारों लोगों की भीड़ से ऐसी अनुभूति हुई मानो एक बार फिर दुर्ग घनी आबादी से घिर गया हो। हरियाली अमावस्या के पर्व पर हजारों लोगों ने दुर्ग दशर्न कर प्रकृति का आनंद उठाया।

धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों पर उमड़ा सैलाब
इसी प्रकार मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम मण्डफिया स्थित श्री सांवलिया जी में भी अमावस्या के मेले में अपार जन सैलाब उमड़ा जहां भक्तों को दशर्नों के लिए लम्बी कतारों में घण्टों प्रतीक्षा करनी पड़़ी, दूसरी और जिले के प्राकृतिक एवं सुरम्य स्थल मेनाल, जोगणियां माता, संगम महादेव, नीलिया महादेव, झरिया महादेव, केलझर महादेव के झरनों के समीप बड़ी संख्या में लोगों ने हरियाली के बीच आमोद-प्रमोद के साथ यह पवर् मनाया वहीं मातृकुण्डियां, धनेश्वर महादेव, सगरा माता, ऐलवा माता, मरमी माता, आवरी माता, झूणजी बावजी सहित कई धामिर्क स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़़ जुटी जबकि गंभीरी बांध, बस्सी बांध, ओराई बांध, डोराई बांध, बाडी मानसरोवर, घोसुण्डा बांध तथा गंभीरी और बेड़च नदियों के एनिकट के किनारे भी लोग पिकनिक मनाते और मौज-मस्ती करते नजर आये। हालाकि इस वषर् वषार् के अभाव में लगभग सभी बांध और तालाब खाली पडे है लेकिन अमावस्या के दिन प्रकृति के साथ आनंद उठाते हुए लोगों ने स्नेहभोज किया।

मालपुओ का जमकर उठाया आनंद
हरियाली अमावस्या के मौके पर बनने वाले मालपुआ की बिक्री भी विशेष रूप से हुई। हलवाइयों के यहां मालपुआ और रबड़ी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। रिमझिम बरसात से हरियाली अमावस्या का उत्साह लोगों में देखते ही बन रहा था। शहर के मिठाई बाजार से लेकर दुगर् मागर् व अन्य स्थानों पर लगी मिठाई की दुकानों पर मालपुआ खरीदने और मौके पर ही खाने का भी लोगों ने आनंद उठाया।

पुलिस और प्रशासन रहा चाक चौबंद
हरियाली अमावस्या पर्व पर पिछले वर्षो में हुई डूबने की घटनाओं के मद्देनजर इस बार जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाकचैबंद रहा जिसके फलस्वरूप दुगर् पर चैपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाते हुए किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना को रोकने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पयार्प्त मात्रा में पुलिस का जाप्ता तैनात रहा वहीं बांधो, जलाशयों और झरनों के समीप भी पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की गई, जिसके फलस्वरूप इन स्थलों पर जाने वाले लोगों को कड़ाई के साथ पानी में जाने से रोका गया, जिसके फलस्वरूप सौभाग्य से इस वषर् ऐसी कोई अनहोनी नहीं हुई।

यह खबरें भी पढ़ें…

*7 राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया पावर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज होगा समापन – Chittorgarh News*

7 राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया पावर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज होगा समापन

*यूआईटी पहुंचे जिला कलक्टर, विकास कार्यो की समीक्षा की – Chittorgarh News*

यूआईटी पहुंचे जिला कलक्टर, विकास कार्यो की समीक्षा की

*एंबुलेंस की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी, सवा करोड़ का डोडा चूरा जप्त, आरोपी फरार – Chittorgarh News*

एंबुलेंस की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी, सवा करोड़ का डोडा चूरा जप्त, आरोपी फरार

*कार से 50 ग्राम एम.डी.एम.ए. व 79 हज़ार रूपये जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

कार से 50 ग्राम एम.डी.एम.ए. व 79 हज़ार रूपये जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार 

*फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का मास्टर माईड एंव फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला ई-मित्र संचालक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह का मास्टर माईड एंव फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला ई-मित्र संचालक गिरफ्तार 

 

*तिपहिया ऑटो यातायात नियमों को दिखा रहे ठेंगा, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग मौन – Chittorgarh News*

तिपहिया ऑटो यातायात नियमों को दिखा रहे ठेंगा, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग मौन

*करंट से मृत्यु पर विद्युत विभाग के विरुद्ध साढ़े 5 लाख रु हर्जाना देने का आदेश – Chittorgarh News*

करंट से मृत्यु पर विद्युत विभाग के विरुद्ध साढ़े 5 लाख रु हर्जाना देने का आदेश

 

Leave a Comment