- ऑटो यूनियन ने बाहरी क्षेत्र के ऑटो का चित्तौड़ शहर संचालित होने का किया विरोध,
- नियमों के विरुद्ध धडल्ले से लोडिंग सामान डाल तीन पहिया ऑटो का हो रहा है संचालन कर दुर्घटनाओं को दे रहे न्यौता
- अतिक्रमण हटा ऑटो स्टैंड देने की मांग
- चित्तौड शहरी क्षेत्र मे यातायात पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होने से जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,
- ऑटो को टोकन सिस्टम से शुरू करने की भी मांग
- Three wheeler autos are flouting traffic rules, traffic police and transport department are silent
चित्तौड़गढ़। तीन पहिया ऑटोचालक यूनियन ने शहर में तीन पहिया ऑटो रिक्शाओं से बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार व नियमों के विरुद्ध चल रहे तीपहिया ऑटो रिक्शाओं के खिलाफ़ यातायात पुलिस और परिवहन विभाग को कार्यवाही करने के लिए ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
शहर में तिपहिया ऑटो वाहन जो की परिवहन विभाग द्वारा 3 सवारी बैठाने ,नगर परिषद सीमा में ही संचालन करने के लिए पास किया जाता है, इसके विरुद्ध ही शहर में व आसपास के क्षेत्रों में ये तीन पहिया ऑटो रिक्शा (आपे,प्याजो,जेमी आदि) क्षमता से अधिक सवारिया भरने के साथ ऑटो के ऊपर केरियर लगाकर भारी माल ढो रहे है। जिससे सवारियों की जान भी जोखिम में बनी रहती है और दुर्घटनाओं का प्रचंड अंदेशा रहता है। हाल ही में शहर के रेलवे स्टेशन से क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर मंडफिया स्थित श्री सांवरियाजी जाते समय हो़डा चौराहा के निकट एक तीनपहिया ऑटो चलते-चलते ही पलट गया। जिसमें सवार यात्रियों को भी चोटे आई थी। ये ऑटो परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध नगर परिषद सीमा क्षेत्र से बाहर चल रहा था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण इस ऑटो का बीमा क्लेम नहीं बन रहा था था लेकिन ऑटो चालक ने कुछ घंटों बाद ऑटो को ओछड़ी पेट्रोल पंप के पास लाकर डाल दिया और दुर्घटना स्थल ओछड़ी के निकट बताने का प्रयास किया।
ऑटो यूनियन ने ज्ञापन में बताया की कई बाहरी निवासी ऑटो वाहन चित्तौड़ में लाकर चला रहे है-जोकि रोजाना अप-डाउन करते है। ऑटो वाहन छोटे बच्चे /नाबालिग चला रहे है।
कई ऑटो के नम्बर प्लेट गायब है/बिना नम्बर के ऑटो चल रहे है इसकी चालक आड में कई असामाजिक तत्व लिप्त है। जिसका खामियाजा लोकल ऑटो चालको को मजबुरन भुगतना पड रहा है।
यातायात पुलिस केवल मोबाईल मे फोटो खिंच कर खाना पूर्ति कर रहे है/और चितौडगढ शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा रही है जिसकी तरफ किसी का ध्यान नही हैं।
चित्तौडगढ शहर में बाहरी क्षेत्र के ऑटो आकर दूर्ग व चितौड शहरी क्षेत्र में ऑटो वाहन संचालित कर रहे है जिससे चित्तौडगढ के ऑटोचालक वासिन्दों को कई कठिनाईयॉ व मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। यहॉ के ऑटो चालकों को पूरी सवारियॉ भी नही मिल पाती है और तो और यातायात पुलिस भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर ही हैं। बाहरी ऑटो चालकों द्वारा दूर्ग भ्रमण के लिए पर्यटकों के साथ मनमानी करते है और भारी मात्रा में राशि वसुलते है जिससे चितौडगढ की छवि धूमिल होती हैं।
पूर्व में ऑटो चालकों को लिए चितौडगढ़ के ऑटो चालकों को टोकन व्यवस्था चालू की गयी थी जिससे बाहरी ऑटो नही आ पाये परन्तु रात्री के समय बाहरी ऑटो चालक आकर चोरी व अन्य घटनाक्रम को अन्जाम देते है जिससे खामियाजा हम चित्तौडगढ के ऑटो चालको केा भुगतान पडता हैं।
निम्बाहेडा, भीलवाड़ा आदि बाहरी क्षेत्र के ऑटो चित्तोडगढ़ में आकर ऑटो चलाते है जो गलत हैं। हमारे कहने पर अगर यातायात विभाग बाहरी ऑटो पकडते भी है तो सिर्फ खानापूर्ति करके छोड देते है। जिससे उनके हौंसले बुलन्द हो रहे है।
कि शहरी क्षेत्र में गुमटियॉ व हाथ ठेला वालों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है जिससे ऑटो खडे रहने मे भी भारी दुविधा होती है। गुमटियों व हाथ ठेला व्यापारी द्वारा आम रोड़ व सडक किनारों पर खडे रहने से राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतें व परेशानी होती है। बाहरी ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त पाबन्दी की जाए। बाहरी ऑटो को चित्तौडगढ में प्रवेश नही देने के साथ ही यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है जिसे भी ठीक करवाया जावें जैसे वाहन पार्किंग, सड़कों पर अतिक्रमण हटाने व टोकन व्यवस्था पुनः चालू करायी जाने की मांग की हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…
*आक्या समर्थकों ने खरडेश्वर महादेव शाही सवारी का किया स्वागत – Chittorgarh News*
*सरकार खनन पट्टाधारकों की समस्याओं का शीघ्र करे समाधान: आक्या – Chittorgarh News*
सरकार खनन पट्टाधारकों की समस्याओं का शीघ्र करे समाधान: आक्या
*जिला कलक्टर का गंगरार दौरा – Chittorgarh News*
*शहर में निकली खरडेश्वर महादेव की शाही सवारी – Chittorgarh News*
*कपासन मजिस्ट्रेट के आवास में दिनदहाड़े हुई चोरी का पर्दाफाश, पारदी गैंग के चार आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*वाल्मीकि समाज व सफाईकर्मियों का चौथे दिन कलेक्ट्रेट पर धरना जारी – Chittorgarh News*
वाल्मीकि समाज व सफाईकर्मियों का चौथे दिन कलेक्ट्रेट पर धरना जारी
*खरीदा हुआ कपड़ा रखकर न पैसे लौटाये और न कपड़ा, जबरन दबाव पर मेगा मार्ट पर लगाया जुर्माना – Chittorgarh News*
खरीदा हुआ कपड़ा रखकर न पैसे लौटाये और न कपड़ा, जबरन दबाव पर मेगा मार्ट पर लगाया जुर्माना
*प्रेमी युगल के शव नदी में तैरते मिले फैली सनसनी – Chittorgarh News*
*ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस की बड़ी कायर्वाही, जिला पुलिस ने 201 प्राथिर्यों को पुनः मोबाईल उपलब्ध कराए – Chittorgarh News*
*तीन पहिया एवं चार पहिया ऑटो रिक्शा संचालको को पाबन्द करने हेतु जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*
तीन पहिया एवं चार पहिया ऑटो रिक्शा संचालको को पाबन्द करने हेतु जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
और भी खबरें पढ़ने के लिए अभी विजिट करें:
आपके अपने चैनल चित्तौड़गढ़ News को यूट्यूब पर सब्सक्राइब का विडियोज और खबरों को देखें..
लिंक पर क्लिक कर युत्युब चैनल पर जाएं…
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014?si=-EMLlDuxmvVxJLaE
फेसबुक और एक्स पर भी चित्तौड़गढ़ news पेज को फ़ॉलो करके आप खबरें पा सकते है।
धन्यवाद…