चित्तौड़गढ़। कपासन में प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब (र.अ.) के यौमे विलादत (जन्मोत्सव) के मौके पर हर्षोउल्लास से परचम कुशाई (झण्डा) पेश करने की रस्म में हजारों लोगों ने शिरकत की। भीलवाड़ा के आशिके दीवाना द्वारा 5.250 किलो ग्राम चाँदी का चिराग पेश किया।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर हज़रत दीवाना शाह साहब (र.अ.) के 25 मोहर्रम को यौमे विलादत के मौके पर छीपा दाउद सेठ, हाजरा माँ, पूर्व दरगाह वक्फ कमेटी के सदर मरहूम निसार अहमद का परिवार भीलवाड़ा से अलम लेकर बुधवार शाम को दरगाह शरीफ पहुंचा। गुरूवार को बाद नमाज़े जौहर के आस्ताना ऐ आलिया में अलम शरीफ पेश किया जहाँ हम्दो, नात शरीफ, मनकबत व सलातो सलाम व फातिहा ख्वानी के बाद अलम दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्य अशफाक तुर्किया, हाजी जेनुलहसन, इमरान मेवाती लेकर मोमीन मोहल्ला स्थित बाबा हुजूर की कुटिया पर पेश कर वहा से जुलूस के साथ दरगाह शरीफ स्थित बुलन्द दरवाजा पर पहुंचा, जहाँ कमेटी सदस्यों ने जुलूस का स्वागत किया। बाद नमाज़े असर के आस्ताना ऐ आलिया के उत्तर-पूर्व कौने पर एवं बुलन्द दरवाजे पर नारों के साथ कमेटी सदस्यों ने अलम पेश किया। इस मौके पर पीरे तरीकत सैयद आदिल अली कादरी जावद, शहर काजी मोहम्मद सईद, एडवोकेट सैयद अशफाक अली, नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, मोलाना मोहम्मद सलीम अशरफी, फैज मोहम्मद शैख, मास्टर नूर मोहम्मद मेवाती, मास्टर हाजी फकीर मोहम्मद शाह, नियाज मोहम्मद सोरगर, हाजी सैयद शरीफ अली, मेवालाल खटीक पूर्व पी.टी.आई., लाला व्यास, सैयद असलम अली उर्फ बंटी, अब्दुल गफ्फार खाँ उर्फ गुड्डू, हाजी हारून काजी, इमरान भिश्ती कपासन मौजूद थे। एवं आशिके दीवाना द्वारा ड्राॅन से गुलाब के फूल बरसाकर, केक काटकर, खीर खिलाकर, आम नियाज कर अपनी खुशी का इजहार किया। वही हुसैनी बैण्ड़ की मधुर ध्वनी से दरगाह परिसर गूंज उठा।
अरविन्द प्रकाश जैन कांकरोली, कालू भाई कोटा, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ खाँ भीलवाड़ा, हाजी अब्दुल करीम अंसारी, सैयद ताहिर अली, इकबाल रंगरेज, सलीम डायर, बबला भाई राज बैण्ड उदयपुर, शोएब लाला निम्बाहेडा, हाजी युसूफ मंसूरी, हाजी आजाद हुसैन पूर्व उपसरपंच सांवलियाजी, मुबारिक हुसैन अजनबी आमेट, अलाउद्दीन नीलगर कांकरिया, हाजी शकूर मोहम्मद सिन्धियाखेड़ा, हाजी याकूब खाँ जाशमा, कमरूद्दीन मंसूरी पहुंना, मोहम्मद रफीक खाँ उपरेडा, उस्मान खाँ भाबरा जिला अलीराजपुर (मध्य प्रदेश) एवं हजारो की संख्या मे जायरीने दीवाना व आशिके दीवाना मौजूद थे।
गुरूवार प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक अहमद कबीर मंजिल में दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा बाबा हुजूर के इस मुबारक मौके पर अहमद कबीर मंजिल मे हम्द, नात, मनकबत पेश कर बाबा हुजूर की जीवनी पेश की। पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली सोरगर एवं दिन-भर आशिके दीवाना व जायरीने दीवाना द्वारा फूल, ईत्र, अगरबत्ती, चादर पेश कर यौमे विलादत की मुबारक पेश करने का तांता लगा रहा। इस मौके पर आशिके दीवाना द्वारा आम न्याज का अहतमाम किया गया। एवं उदयपुर के इमरान फ्लावर ने पुरा आस्ताना एवं चाँदी की जाली को असली फूलो से सजाया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
यह खबरें भी पढ़ें…
*तीन दिवसीय वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रारंभ – Chittorgarh News*
तीन दिवसीय वेस्ट इण्डिया नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रारंभ
*जिला कलक्टर का गंगरार दौरा – Chittorgarh News*
*शहर में निकली खरडेश्वर महादेव की शाही सवारी – Chittorgarh News*
*कपासन मजिस्ट्रेट के आवास में दिनदहाड़े हुई चोरी का पर्दाफाश, पारदी गैंग के चार आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*प्रेमी युगल के शव नदी में तैरते मिले फैली सनसनी – Chittorgarh News*
https://www.chittorgarhnews.in/archives/1044
*वाल्मीकि समाज व सफाईकर्मियों का चौथे दिन कलेक्ट्रेट पर धरना जारी – Chittorgarh News*
वाल्मीकि समाज व सफाईकर्मियों का चौथे दिन कलेक्ट्रेट पर धरना जारी
*खरीदा हुआ कपड़ा रखकर न पैसे लौटाये और न कपड़ा, जबरन दबाव पर मेगा मार्ट पर लगाया जुर्माना – Chittorgarh News*
खरीदा हुआ कपड़ा रखकर न पैसे लौटाये और न कपड़ा, जबरन दबाव पर मेगा मार्ट पर लगाया जुर्माना
*ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस की बड़ी कायर्वाही, जिला पुलिस ने 201 प्राथिर्यों को पुनः मोबाईल उपलब्ध कराए – Chittorgarh News*