चित्तौड़गढ़। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब (र.अ.) के जन्मोत्सव के मौके पर 25 मोहर्रम, 1 अगस्त को परचम कुशाई (अलम, झण्डा) के साथ ही बाबा हुजूर के 83वें उर्स की अनौपचारिक रूप से शुरूआत होगी।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर के यौमे पैदाईश के मौके पर जुमेरात (गुरूवार) बाद नमाज़े असर के आस्ताना ऐ आलिया एवं बुलन्द दरवाजा पर परम्परा अनुसार अलम शरीफ (झण्डा) चढ़ाने की रस्म अदा की जायेगी।
बाबा हुजूर हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. का जन्म 25 मोहर्रम 1292 हिजरी, 4 मार्च 1875 ईस्वी गुरूवार को डीसा-पालनपुर (गुजरात) मे अब्दुल कादिर कुरेशी के घर जेनब बाई की कोख से कुरेशी मोहल्ला में हुआ था। इस खुशी मे हर साल अलम पेश करने की रस्म अदा की जाती है।
बाबा हुजूर का 83वां उर्स12 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त (6 सफर से 8 सफर) को जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न होगा। झण्डा चढाने की रस्म के साथ ही 83वें उर्स की अनोपचारिक शुरूआत हो जाएगी व जायरीन के आने जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
खबरें यह भी पढ़े…
*विकसित भारत संकल्प तिरंगा कावड़ यात्रा उज्जैन के लिये रवाना – Chittorgarh News*
*ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस की बड़ी कायर्वाही, जिला पुलिस ने 201 प्राथिर्यों को पुनः मोबाईल उपलब्ध कराए – Chittorgarh News*
*सेठिया तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष, कर्णावट मंत्री मनोनीत – Chittorgarh News*
*गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुआ 160 यूनिट रक्तदान – Chittorgarh News*
*तीन पहिया एवं चार पहिया ऑटो रिक्शा संचालको को पाबन्द करने हेतु जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*
तीन पहिया एवं चार पहिया ऑटो रिक्शा संचालको को पाबन्द करने हेतु जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
*फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला ई-मित्र संचालक गिरफ़्तार – Chittorgarh News*