ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस की बड़ी कायर्वाही, जिला पुलिस ने 201 प्राथिर्यों को पुनः मोबाईल उपलब्ध कराए

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Major police action under Operation Anti Virus, district police restored mobile phones to 201 applicants

चित्तौड़गढ़। आज मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, जिसके बिना लोग एक पल भी नहीं रह पाते हैं। जैसे ही किसी का मोबाइल गुम होता है, उसके चेहरे का रंग उतर जाता है, उदासी छा जाती है। ऐसे में यदि उन्हें कोई बिना किसी शर्त के मोबाइल लौटा दे तो फिर क्या कहने, उनकी खुशी का तो ठिकाना ही न रहे। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को पंचायत समिति सभागार में देखने को मिला, जब एसपी सुधीर जोशी द्वारा करीब 50 लाख रुपए से अधिक कीमत के 201 मोबाइल लोगों को पुनः उपलब्ध कराए।

पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि साइबर क्राइम के डीजीपी पुलिस मुख्यालय हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत जिले में गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस द्वारा साइबर सेल के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर कुल 201 मोबाइल बरामद किये गये। मोबाइल के मूल स्वामी को पुलिस ने बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल सौंपे।

ये सभी मोबाइल का बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये बताया गया। इस अवसर पर एसपी जोशी ने बताया कि जिले में गुमशदा मोबाईल के सम्बंध में सूचना देने के लिए सेंट्रल इक्यूपमेंट इडेन्टिटी रजिस्टर बनाया गया है। इस पोर्टल पर जिले में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना प्रविष्ट की जाती है। पोटर्ल का देखरेख साइबर सेल की तकनीकी शाखा द्वारा किया जाता है। साइबर सेल द्वारा समय समय पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन कर मोबाईल की बरामदगी की जाती हैं। मूल स्वामी अपने मोबाईल प्राप्त करने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे। ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने 201 खोए हुए मोबाइल लौटाए। खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा से मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल मिलने पर लोगों ने एसपी जोशी का आभार प्रकट किया। लोगों ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि खोया मोबाइल वापस मिलेगा। ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने खोया हुआ मोबाइल लौटाकर खोई मुस्कान लौटा दी है। मोबाईलों की बरामदगी में सबसे ज्यादा मोबाईल बस्सी थाना पुलिस में दजर् शिकायतों में से 23 मोबाईल बरामद कर मूल मालिक को लौटाए गए। वहीं थाना सदर चित्तौड़गढ़ के 18 मोबाईल, बेगूं के 16, गंगरार के 15, मंगलवाड़ के 14, निम्बाहेड़ा के 13, भादसोड़ा के 12 सहित कुल 201 मोबाईल बरामद कर लौटाये गए। एसपी सुधीर जोशी ने लोगों से साइबर क्राइम को लेकर सतकर्, जागरुक रहने व बिना जानकारी के किसी भी तरह की जानकारी अनजान को मुहैया नहीं कराने की बात कही है। उन्होंने साइबर फ्रॉड होने पर अविलम्ब सूचना साइबर पोटर्ल 1930 पर देकर आपके फ्रॉड हुए रुपये को रुकवाने में शीघ्रता दिखाने की भी बात कही, जिससे लोगो के फ्रॉड हुए पैसे रिकवरी की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। इस दौरान एएसपी सिकाउ मुकेश सांखला, एएसपी परबत सिंह, वृत्ताधिकारी तेज कुमार पाठक, शहर कोतवाल संजीव स्वामी, सदर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी हैड कानि. राजकुमार, साइबर सेल के कर्मी सहित अन्य थानों के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मोबाईल बरामदगी की उक्त सम्पूणर् प्रक्रिया में साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, रामनरेश, कमलेश, गणपत, कमलेश, श्रवण एवं साइबर क्राइम जयपुर के कानि. प्रदीप कुमार की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment