सरपंच संघ ने मांगो को लेकर पंचायतों पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Sarpanch union protested by locking the panchayats regarding their demands

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरपंच संघ के आव्हान पर सोमवार को जिले की पंचायतो पर सांकेतिक रूप से तालाबंदी कर प्रदशर्न किया गया। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले करीब 2 वषर् से बकाया राशि शीघ्र जारी करने, प्रधानमंत्री आवास कि नवीन स्वीकृति निकालने, खाद्य सुरक्षा पोटर्ल को खोलने सहित सरपंचो की अन्य मांगो को लेकर हाल ही मंे बैठक जयपुर के सेन्ट्रल पाकर् बिड़ला ऑडिटोरियम मे आयोजित हुई जिसमे निणर्य लिया कि यदि सरपंच संघ की ये मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी गईं तो सरपंच संघ द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। संघ के प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार जिले सहित प्रदेश कि सभी पंचायतो मे सांकेतिक तालाबंदी की गई, साथ ही 10 जुलाई को उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी और विधायक को ज्ञापन दिया जायेगा, यदि इसके बाद भी सरकार ने कोई सुध नहीं ली तो 12 जुलाई को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप समस्याओ से अवगत करवाया जायेगा। उसके बाद भी सरकार सुनवाई नहीं करती है तो 18 जुलाई को प्रदेशभर के ग्राम पंचायतो के सरपंच राजस्थान विधानसभा के लिए कूच करेंगे, जहां विधानसभा घेराव किया जायेगा ओर मजबूरन सरपंच संघ को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा।

Leave a Comment