Doctors should keep special vigil on dengue affected areas: CMHO
- जुलाई माह में स्पेशल डेंगू रोधी अभियान,
- आमजन रविवार को प्रातः 8 से 8.30 बजे तक मनाये सुखा दिवस*
चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के डॉ. ताराचन्द गुप्ता सीएमएचओं ने वर्षा के शुरू होने से मौसमी बीमारियों को देखते हुए समस्त चिकित्सा अधिकारीयो को अपने अधिनस्थ कार्यक्षैत्र में अलर्ट मोड पर रह कर एन्टीलार्वल गतिविधियो के क्रियान्वित किये जाने के निर्देश प्रदान किये है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि जुलाई माह में विशेष डेंगू विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। मेडिकल टीमे घर-घर सर्वे कर जानेगी आमजन के स्वास्थ्य के बारे में एंव मौके पर ही ब्लडस्लाईड बनाई जायेगी। दवाओ का वितरण किया जायेगा। चिकित्सा संस्थानो पर लार्वा डेमोस्ट्रेशन किया जा कर आमजन में डेंगू के प्रति जागरूक किया जावेगा।
सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने बताया कि आयुक्त नगरपरिषद शहरी क्षैत्र में वार्ड अनुसार कार्ययोजना अनुसार फोगिंग करवाये जाने एंव नालियो में क्रुड आयॅल डलवाये जाने तथा डीडीटी के छिडकाव हेतु अनुरोध किया गया है।
आरबीएसके की टीमे करेगी जागरूकता कार्यक्रम:
विभाग में कार्यरत आरबीएसके कार्यक्रम अन्तर्गत टीमे राजकीय एंव नीजि विद्यालयो में पहुच छात्र-छात्राओ को डेंगू, मलेरिया, चिकिननुनिया, स्वाईन फ्लू रोग के बारे में स्वास्थ्य षिक्षा देगी। टीमे जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से रोकथाम, बचाव, उपचार, नियंत्रण के बारे में जानकारी देगी।
उन्होने बताया कि बरसात के मौसम में जलभराव के कारण मच्छरजनित बिमारयो की आशंका बनी रहाती है, उन्होने चिकित्सा प्रभारी अपने-अपने क्षैत्रो में मच्छर रोधी गतिविधिया करवाये जाने हेतु निर्देषित किया है। चिकित्सा अधिकारी मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित करे। संस्थानो पर दवाओ की उपलब्धता एंव आर आर टी टीमो का गठन कर घर-घर सर्वे के दौरान टीमे विभाग की अन्य गतिविधियो की जानकारी आमजन को दिया जाना सुनिश्चित करें।
मेडिकल टीमें करेगी रोग निरोधात्मक कार्यवाही:
मेडिकल टीमे घर-घर सर्वे, एन्टीलार्वा, सोर्स रिडक्षन एंव एन्टीएडल्ट गतिविधियो को अंजाम देगी। सर्वे के दौरान रोग डेगू, मलेरिया, स्क्रब टायॅफस एंव स्वाईन फ्लू आदि के बारे में आमजन को जानकारी देकर जनजाग्रति का वातावरण निर्माण करेगी। चिकित्सकीय स्टॉफ घरों में अनुपयोगी पानी से भरे कबाड़, गमलों, परिन्डो, टायरो एंव कंटेनरों को खाली करवाया जाना सुनिश्चित करें। चिकित्सा अधिकारी सुनिश्चित करे कि टीमों के पास रोग निरोधात्मक कार्यवाही हेतु आवश्यकतानुसार टेमी फोस एंव क्रुड आयॅल एवं अत्यावश्यक दवाओं की उपलब्धता हो। सर्वे में पाये गये हाई रिस्क ग्रुप को चिन्हित कर चिकित्सा अधिकारीयो के द्वारा उसका फॉलोअप सुनिश्चित किया जावेगा।
डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जीका आदि मच्छर जनित रोग है। मादा एडिज एजिप्टी मच्छर के कांटने से डेगू होता है।
डेंगू मच्छर की पहचान: आमजन मच्छर को उसके उपर धारियो से पहचान सकते है। प्रायः यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई से पर नहीं उड़ पाता है। विशेष बात यह है कि यह मच्छर दिन में काटता है।
डेंगू के लक्षण: उन्होंने बताया कि यदि शरीर की त्वचा पर गुलाबी चकते दिखाई पडे तो व्यक्ति को अर्लट हो जाना चाहिये। तेज सिर दर्द, शरीर मे दर्द, ब्ल्ड प्रेषर का कम होना, तेज बुखार जैसे लक्षण प्रतित होतो शीघ्र एही चिकित्सक से राय लें।
यह खबरें भी पढ़ें…
*महिला सरयू ग्रुप ने चिकित्सालय में परिजनों को निःशुल्क भोजन कराया – Chittorgarh News*
महिला सरयू ग्रुप ने चिकित्सालय में परिजनों को निःशुल्क भोजन कराया
*नगर परिषद ने करवाई बरसाती नालो की सफ़ाई – Chittorgarh News*
*चित्तौड़ की बेटी ने शतरंज में जीता गोल्ड राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन – Chittorgarh News*
चित्तौड़ की बेटी ने शतरंज में जीता गोल्ड राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
*250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*9 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*विधायक आक्या ने डोडा चूरा नश्तीकरण आदेश को निरस्त कर किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग – Chittorgarh News*
विधायक आक्या ने डोडा चूरा नश्तीकरण आदेश को निरस्त कर किसानों को मुआवजा देने की रखी मांग
*जिंक ने वन महोत्सव के तहत की पौधारोपण अभियान की शुरुआत – Chittorgarh News*
*423 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित कार, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त, एक गिरफ्तार, – Chittorgarh News*
423 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित कार, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त, एक गिरफ्तार,