कार से 228 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, एक आरोपी गिरफ़्तार
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ सदर थाना पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ईनोवा कार से 228 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफ़्तार किया हैं। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तस्करो की गाड़ी को स्टॉप स्टिक व बेरियर की मदद से रोका।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतु सदर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में सदर थाना चित्तौडगढ के एसआई महेन्द्र सिंह के नैतृत्व में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, विनोद कुमार व मनोहर सिंह द्वारा शनिवार को हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी।
इसी दौराने कोटा –नीमच की तरफ से आई ईनोवा कार के चालक को रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा ईनोवा कार को नहीं रोका गया, जिस पर ईनोवा कार को स्टोप स्टीक एवं बैरीयर लगाकर रोका गया, चालक की गतिविधी संदिग्ध होने से ईनोवा कार की तलाशी ली तो ईनोवा कार के अन्दर प्लास्टिक के 15 कट्टो में कुल 2 क्विण्टल 28 किलो ग्राम अवैध अफीम डोड़ाचुरा जब्त कर ईनोवा कार के चालक पंजाब के भटिंडा जिला निवासी मनप्रित सिंह उर्फ मन्नु पुत्र गिरफ़्तार कर ईनोवा कार को जब्त की गई। जब्त शुदा डोडा चुरा के सम्बंध में पुछताछ जारी हैं। इस कार्यवाही में कांस्टेबल हेमव्रत सिंह व भजन लाल की विशेष भूमिका रही।