फिर से चोरी की फिराक में आया पुलिस ने धर दबोचा, चोरी का एक्टिवा बरामद

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
    • कुम्भानगर क्षेत्र में रात्री में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
    • चोरी की स्कुटी बरामद, 

चित्तौड़गढ़। जिला साइबर सेल एवं सदर थाना चित्तौडगढ ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर के कुम्भा नगर स्थित एक मकान से सोने चांदी के जेवरात, नगदी व स्कूटी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी से चोरी की हुई स्कूटी बरामद कर ली हैं।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि कुम्भानगर चित्तौडगढ़ निवासी लक्ष्मीशंकर जोशी अपनी पत्नी के साथ किसी काम से ब्यावर अजमेर गये हुए थे, उनके घर का ताला तोड कोई अज्ञात बदमाश द्वारा घर में घुस कमरे में रखी आलमारी का दरवाजा तोड सोने का मंगलसूत्र, बालिया, कान के लॉन्ग, पेन्डल अंगूठी व चाँदी के जेवरात व नगदी और बरामदे में रखी एक एक्टीवा स्कूटर चूरा कर ले गया। मामले में सदर थाना पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया।
शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों  को देखते हुए चोरी की वारदात को ट्रैस करने के लिए एएसपी परबत सिंह एवं वृत्ताधिकारी तेजकुमार के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ गजेंद्र सिंह के साथ साईबर सैल एवं सदर थाने की एक टीम का गठन किया एएसआई मुरली दास व जितेन्द्रसिह कांस्टेबल सुनिल, साईबर सैल के हेड कांस्टेबलराजकुमार, कांस्टेबल रामावतार, गणपत व कमलेश को शामिल किया गया।

टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंन्धान करते हुए उक्त वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपी को नामजद किया व उनके सदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। नामजद आरोपी वापस चोरी करने चित्तौडगढ आया तो उसको फुटेज के आधार पर पकड़कर पुछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार किया, जिसके पास से चोरी किया एक्टिवा स्कूटर बरामद किया व चोरी किये जेवरात किसको बेचे के बारे में पुछताछ जारी है।

यह खबरें भी पढ़ें…

 

*बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने के 5 आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने के 5 आरोपी गिरफ़्तार

*स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन लूटने का फरार आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चेन लूटने का फरार आरोपी गिरफ्तार

 

*मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 शनिवार को – Chittorgarh News*

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 शनिवार को

*बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस देगी धरना: जाड़ावत – Chittorgarh News*

बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीण कांग्रेस देगी धरना: जाड़ावत

 

 

 

Leave a Comment